बेगूसराय ::–
विजय श्री ::-
2 मई 2020 शनिवार
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर कामगारों को सम्मानित किया गया। काम करने वाले ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करना वाकई ही समाज में उसको प्रोत्साहित करना होगा। इस अवसर पर अखबार के हॉकरों को सम्मानित कर खाद्य सामग्री दिया गया।
इस अवसर पर बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 17 विष्णुपुर चतुर्भुज में 15 युवा श्रमिकों को, 50 दिव्यांग भाई, निःसहाय, विधवा और बुजुर्गों को खाद्य सामग्री दिया गया। वार्ड नंबर 17 पत्तापुर जो श्रमिकों का मुहल्ला है वहां जाकर 10 श्रमिक भाई को सम्मानित किया। फिर पोखरिया से आए भाई अविनाश जी को वितरण हेतु खाद्य सामग्री दिया गया। भैरवार जाकर लगभग 80 निःसहाय गरीब विधवा और दिव्यांग लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
रामदिरी पंचायत 3 में 35 लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। और अंत में पोखड़िया निवासी छोटे भाई अभिषेक के विवाह का चौथा वार्षिकोत्सव के अवसर पर उनके द्वारा 800 महादलित एवं गरीब परिवार के बीच पका हुआ भोजन का वितरण रतनपुर वार्ड नंबर 21 पतापुर, वार्ड नंबर 17 पसपूरा, वार्ड नंबर 17 विष्णुपुर चतुर्भुज, वार्ड नंबर 17 में किया गया और आज मधुरापुर के समाजसेवी गोपाल सिंह से मिलकर उन्हें सम्मानित किया।
गौरा के मुखिया हेमंत कुमार से मिला और उनके पूरे टीम को सम्मानित किया। बेहतर कार्य करने के लिए इस कोरोना रूपी संकट में उनके द्वारा मुझे भी सम्मानित किया गया और इस मदद रूपी यज्ञ में ₹11000 का आहुति भी दिया। मैं उन्हें दिल की गहराई से धन्यवाद देता हूं एवं उनका आभार प्रकट करता हूं।
डॉक्टर रमन जी से बात हुई जिनके द्वारा बखरी में इस संकट की घड़ी में गरीबों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उनसे मिलने जब ग्लोकल अस्पताल पहुंचा तो वहां देखकर मैं दंग रह गया। लॉक डाउन में मंदिर का ताला बंद हो गया। लेकिन प्रकृति का एक और मंदिर खुला हुआ है जहाँ मानव रूप में भगवान बैठते हैं। और मानवीय भगवान लोगों का दुख हरते हैं।
आज स्वास्थ्य मंदिर में जाने का मौका मिला ग्लोकल अस्पताल के सारे कोरोना योद्धा को सम्मानित कर यह एहसास हुआ कि सच्चे अर्थों में इन्हें दूसरा भगवान कहा जाता है। वहां के समस्त योद्धा रूपी कर्मियों को सम्मानित किया। सारे लोगों को आत्मिक धन्यवाद दिया कि जब तक आप जैसे सेवाप्रहरी हैं हिंदुस्तान को कोई महामारी या बीमारी पराजित नहीं कर सकता है।
इस मौके पर डॉक्टर नीरज झा, डॉक्टर रूपक कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ कन्हैया कुमार सिंह, डॉ रमन कुमार एवं सफाई कर्मी उषा देवी, हीरा देवी, काला राधा देवी, सोनी देवी, बबीता देवी, चंदन कुमार, सूरज कुमार सहित लगभग 50 कर्मी उपस्थित थे।