बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
2 मई 2020 शनिवार
मजदूर दिवस के शुभ अवसर पर नगर निगम के वार्ड नं 26 पनहास गांव में 6 सफाई कर्मी एवं आँगनबाड़ी कर्मी को साल ओढाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस क्रम में वहां पर मौजूद युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने बताया कि पूरे देश में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक बिमारी से हाहाकार मचा हुआ है। लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति मची हुई है। न जाने कितनों की मौतें हो चुकी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी लगातार सूबे बिहार के अधिकांश जिलों में फैल रहें पॉजिटिव कोरोना मरीज़ की संख्या के पल पल की स्थिति का जायजा ले रहें है। मरीजों के इलाज़ के साथ साथ रहने और खाने की सुदृढ़ वयवस्था भी कि गई है।
इस महामारी में अपनी अहम भूमिका निभा रहे डाक्टर, पुलिस, सफाई कर्मी की जितनी प्रशंसा कि जाय कम है। इसी क्रम में 1 मई को अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस के शुभ अवसर पर नगर निगम के द्वारा वार्ड नं 26 में नियुक्त किये गये सफाई कर्मी जो कि लाकडाउन के घोषणा के उपरांत भी सफाई के क्षेत्र में अपनी एक मिसाल पेश की।
उनमें से महिला सफाई कर्मी एवं आँगनबाड़ी कर्मी इन्दु देवी को मेरी माँ और पुरूष सफाई कर्मी को वार्ड नं 26 के वार्ड पार्षद पदमानंद सिंह के द्वारा साल ओढाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनहोंने विशेष उपहार सहित उन्हे भोजन सामग्री जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा के द्वारा उपलब्ध कराया गया। साथ ही सफाई कर्मी के जोश और जज्बे को सैल्यूट करते हुए वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने ताली बजाकर इनका हौसला अफजाई किया।
मौके पर ग्रामिण कृष्णा सिंह, रंजीत सिंह, रामाशिष महतो, पवन सिंह,सहित अन्य मौजूद थे।