सारण ::–
ब्यूरोचीफ – चंद्र प्रकाश राज
लॉक डाउन में भी रेड क्रॉस छपरा के द्वारा जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराई गई
—————————————-
आज दिनांक 2 मई 2020 दिन शनिवार को रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के द्वारा इसुआपुर निवासी अवधेश सिंह को 1 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराई गई।
अवधेश सिंह जिनका होमोग्लोबिन अचानक कम हो जाने के बाद छपरा सदर अस्पताल में भर्ती लिये थे।जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें ब्लड चढ़ाने की बात कही। अवधेश सिंह इस लॉक डाउन में घर मे अकेले है उनके सारे परिजन मुम्बई में रहते है. जो इस लॉक डाउन में वही है।
जब ये बात उनके बेटे के द्वारा रेड क्रॉस के सदस्य हरिनारायण सिंह को मिली तो वो तुरंत रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा इकाई के सचिव श्रीमती जीनत जरीना मसीह से संपर्क किया।
इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला सचिव ने युवा इकाई के जिला सचिव श्री अमन राज को निर्देश दिया कि उक्त मरीज को तुरंत ब्लड की व्यवस्था कराई जाए, अमन राज अपने दो युवा स्वयंसेवको भुनेश्वर कुमार और राहुल प्रजापति के साथ ब्लड बैंक पहुँचे.
जहाँ पहले से मरीज के ब्लड सैंपल के साथ हरिनारायण सिंह महजूद थे, जिसपे राहुल प्रजापति के डोनर कार्ड से ब्लड उपलब्ध कराई। तथा वो सभी युवा रेड क्रॉस सदस्य युवा जिला सचिव अमन राज के नेतृत्व में उनको ब्लड चढ़वा के तब वहाँ से निकले।
ब्लड उपलब्ध हो जाने के बाद मरीज के परिजन ने रेड क्रॉस संस्था को धन्यबद दिया।जिला सचिव श्रीमती जीनत मसीह ने बताया कि इस लॉक डाउन में भी रेड क्रॉस के युवा स्वयंसेवको इस पुनीत कार्य मे अपनी भागीदारी निभा रहे है,जो काफी सराहनीय है।
वही युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज ने छपरा सदर अस्पताल के सुरक्षा सुपरवाजर श्री मनोज कुमार गोखुल और युवा समाज सेवी श्री संजीव कुमार चौधरी को धन्यबाद दिया जो उस कार्य मे रेड क्रॉस का सहयोग किये।