Wed. Feb 12th, 2025

ड्रोन कैमरा के माध्यम से सील इलाके मे की जा रही निगरानी

 बीरपुर बेगूसराय ::–

@ नौला बैंक के 11 कर्मीयो का सैम्पल भी निगेटिव आया

@ दो दिन में 2852 घर का हुआ सर्वे

धर्मेंद्र कुमार ::–

29 अप्रैल 2020 बुधवार

 

@ ड्रोन कैमरा के माध्यम से सील इलाके मे की जा रही निगरानी

वीरपुर

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र की एक महिला सिपाही मे कोरोना पॉजिटिव को लेकर नौला पंचायत के सील इलाके मे ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

आज बुधवार को ड्रोन कैमरे के माध्यम से सील क्षेत्र मे पूर्वाभ्यास किया गया। ड्रोन कैमरा के संचालक रिकी कुमार ,कृष्ण कुमार ने बताया कि दो किलोमीटर की रेंज मे फुटेज से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है ।

भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि ड्रोन कैमरे के माध्यम से सील इलाके की गतिविधि की हर पल की जानकारी ली जा रही है ।इस कैमरे के माध्यम से सील इलाके मे पुलिस को कार्य करने मे मदद मिलेगी ।उन्होंने बताया कि इसके अलावे भीठ पुल के समीप ,गाड़ा पेट्रोल पंप ,नौला चौक समेत अन्य जगहो पर चेकिंग पोस्ट बनायी गयी है। उक्त चेकिंग पोस्ट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।साथ ही बीएमपी के महिला सिपाही एवं पुरूष सिपाही को इसमे लगाया गया है ।

थानाध्यक्ष ने बताया की छह मोबाईल टाइगर्स के जवान सील क्षेत्र मे मोटरसाइकिल से गश्ती किया जा रहा है ।

सी ओ नवीन कुमार चौधरी ने बताया की लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने लोगो से घरो मे ही रहने की सलाह दी ।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शंभू पासवान , सरपंच विश्वनाथ पंडित , पंसस प्रतिनिधि चंदन कुमार आदि मौजूद थे ।

 नौला बैंक के 11 कर्मीयो का सैम्पल भी निगेटिव आया

वीरपुर

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सभी 11 कर्मियों का कोरोना सेम्पल निगेटिव आया ।सभी कोरोना कोविड 19 वायरस के संक्रमण से बच गए ।रिपोर्ट आने के बाद कर्मियों ने राहत की सांस ली है ।

वीरपुर प्रखंड के बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि बैंक कर्मी के साथ ही भगवानपुर थाना मे कार्यरत उन पांच महिला सिपाही की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है ।जिन्होंने बैंक मे काम करने वाली कोरोना पॉजिटिव महिला सिपाही के साथ रही थी ।इस तरह बुधवार को नौला कोरोना मामले से जुड़े 16 लोगो का सैम्पल निगेटिव आया।

इससे पहले मंगलवार को महिला सिपाही के सभी परिजनों का सेम्पल भी निगेटिव आ चुका है।इस तरह महिला सिपाही से किसी मे संक्रमण नही होने की संभावना प्रबल हो गई है ।

 

 दो दिन में 2852 घर का हुआ सर्वे

वीरपुर

महिला सिपाही के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को दूसरे दिन भी डीहपर पंचायत के 6 एवं नौला पंचायत के 21 वार्डों में डोर टू डोर सर्वे किया गया।

हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि दो दिन में 2852 घर का सर्वे किया गया। जिसमें 19,882 लोगों का डाटा लिया गया।

जिसमें 53 व्यक्ति को चिन्हित किया गया। किसी में सिम्टम्स नहीं पाये गये हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed