Wed. Feb 12th, 2025

भोजपुर :: दलित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए 29 अप्रैल को भाकपा-माले, ऐपवा, आइसा-इनौस, इंसाफ मंच मनाएगा प्रतिवाद दिवस

भोजपुर (चरपोखरी) ::–

बबलू कुमार –

28 अप्रैल 2020 मंगलवार

भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना के कथराई गांव में पिछले 25 अप्रैल को चार की संख्या में सामंती- साम्प्रदायिक ताकतों ने गांव के ही गरीब – दलित नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार किया। जब लड़की गांव में ही अपने माँ के साथ कपड़ा सीलने के लिए दे कर लौट रही थी तो अचानक गांव के ही चार लोगों ने जबरन पकड़ कर बलात्कार किया था।

भाकपा – माले का एक उच्चस्तरीय जांच दल पीड़ित परिवार से मिला। इस जांच दल में केंद्रीय कमिटी सदस्य मनोज मंज़िल के नेतृत्व में प्रखंड सचिव महेश, जिला कमिटी सदस्य टेंगर, राम ईश्वर यादव, कैलाश पाठक, सतीश कुशवाहा, राम प्रवेश राम, मकबूल आलम, जब्बर कुमार शामिल थे।

जांच दल पीड़ित लड़की के परिवार से मिल पूरी घटना की जानकारी ली और पार्टी के तरफ से न्याय के लड़ाई में हर कदम पर साथ और सहयोग की बाते कही। जांच दल ने बतलाया कि 25 अप्रैल की यह घटना है जिसमें सामंती ताकतों के दबाव के कारण अभी तक मुकदमा दर्ज और लड़की का मेडिकल जांच नही हुआ।

जांच दल ने जिला पुलिस अधीक्षक से बात कर तत्काल मुकदमा दर्ज करने एवं मेडिकल जाँच कराने की मांग कर पीड़िता को मेडिकल जांच कराया गया, जांच दल को भोजपुर एसपी से वार्ता में स्पीडी ट्रायल चलाने का अस्वासन मिला।

भाकपा – माले केंद्रीय कमिटी सदस्य व जांच दल के नेतृत्व कर रहे मनोज मंज़िल ने कहा कि सामंती – साम्प्रदायिक ताकतों का मनोबल बढ़ा हुआ है। जाँच दल यह मांग किया कि सामंती साम्प्रदायिक बलात्कारियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, साथ ही कोर्ट में स्पीडी ट्रॉयल चलाकर जल्द – जल्द सजा दी जाए, पीड़ित लड़की के परिवार को सुरक्षा का इंतजाम किया जाए, लड़की को न्याय दिया जाए।

उन्होंने ने कहा कि अगर तत्काल गिरफतारी नही होती है और दलित छात्रा को न्याय नही मिलता है तो जिला से लेकर राज्य तक आंदोलन हमारा पार्टी करेगा। उन्होंने कहा कि इस घटना के खिलाफ 29 अप्रैल को भाकपा -माले , ऐपवा, आइसा – इनौस, इंसाफ मंच प्रतिवाद दिवस मनायागा।

इसके तहत लॉक डाउन का पालन करते हुए जो जहाँ है वहीं पर धरना/एक दिन का उपवास पर बैठेंगे। जिसमे इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंज़िल, राज्य सचिव सुधीर कुमार, जिला संयोजक शिव प्रकाश रंजन, आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार, जिला सचिव रंजन कुमार, अध्यक्ष पप्पू कुमार, सहित ऐपवा, इंसाफ मंच भाकपा – माले के नेताओं सहित सैकड़ों लोग शामिल होंगे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed