बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
27 अप्रैल 2020 सोमवार
कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए समाजसेवियों द्वारा गरीब, निसहाय लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस महामारी की संकट में अपने जिला बेगूसराय के सैकड़ों गरीबों एवं निःसहाय लोगों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है।
आज आशीर्वाद कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर अमित पाइप सेंटर बेगूसराय के प्रोपराइटर राजू अग्रवाल जी और अर्पित अग्रवाल जी के प्रयास से बेगूसराय रतनपुर वार्ड नंबर 21 में गरीब, निस्सहाय, विधवा और दिव्यांग के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय आत्म सुरक्षा ही है। इसलिए सभी लोग अपने-अपने घर में ही रहकर लॉकडाउन का पालन करें। अगर बहुत जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही मार्केट जाए और वहाँ भी एक मीटर की दूरी बना कर रहे। तभी कोरोना महामारी से जंग जीत सकते हैं।
इस मौके पर वार्ड नंबर 17 के माननीय पार्षद पिंकी देवी दीपक कुमार पंकज कुमार जनता दल यू के , जिला अध्यक्ष मुकेश जैन जनता दल यू के युवा जिला अध्यक्ष गौरव सिंह राणा जनता दल यू के छात्र जदयू जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार जनता दल यू के नीरज कुमार अभिभावक सुधीर प्रसाद सिंह नंदेश्वर प्रसाद सिंह वैभव भारद्वाज संधीर कुमार सहित सभी लोग उपस्थित थे