बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
26 अप्रैल 2020 रविवार
मटिहानी विधानसभा के जदयू विधायक बोगो सिंह ने केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह और भाजपा पर सवालों की बौछार कर दी थी। जिससे घटक दल बीजेपी असहज हो गयी थी। उसी का जवाब देते हुए आज बेगूसराय बीजेपी के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने कहा कि मटिहानी विधायक व सरकार में हमारे सहयोगी दल के नेता बोगो सिंह ने बेगूसराय वासियों के हवाले पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना व शाम्हो मटिहानी पुल के निर्माण को लेकर बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री से जो प्रश्न पूछे हैं वो उनके जनप्रतिनिधित्व के धर्म के अनुकूल है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि मैं मंत्री जी की ओर से एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष होने के नाते से उन्हें बताना चाहूंगा कि बेगुसराय पेट्रोकेमिकल की स्थापना हेतु मामला केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संज्ञान में है और इस हेतु बेगुसराय सांसद निरन्तर न् केवल उनके सम्पर्क में हैं बल्कि पत्र अथवा दूरभाष के माध्यम से उक्त विषय की सारगर्भिता को उनतक प्रेषित भी कर रहें हैं।गिरिराज जी बरौनी में हो रहे कार्यों की प्रगति को सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनमानस तक पहुँचते रहते है।
बरौनी रिफाइनरी के क्षमता का विस्तारिकरण (6MMTPAसे 9 MMTPAतक)भी उस क्षेत्र में ही बढ़ाया गया एक कदम है।उन्होंने कहा कि सांसद के सफल प्रयासों का यह नतीजा है कि बरौनी रिफायनरी में पॉलीपोपिलिन यूनिट की स्थापना,देश के पहले ग्रीन कूलिंग टॉवर की स्थापना,BS-6ईंधन का उत्पादन,जैसे अन्य बहुआयामी योजनाओं को स्वीकृति मिली है..3384 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने वाले पहले चरण की कार्यावधि भी प्रारम्भ हो चुकी है।
माननीय विधायक बोगो सिंह स्वयं एक जनप्रतिनिधि हैं और वो जानते हैं कि बहुप्रतीक्षित मामलों का धरातल पर क्रियान्वयन किन किन पद्धतियों से होकर गुजरता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि शाम्हो मटिहानी पुल के निर्माण हेतु माननीय राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दोनों ही निरंतर प्रयत्नशील हैं। मामला अभी मंत्रालय में विचाराधीन है एवं विभिन्न पहलुओं पर विचार कर उसके निर्माण के भी मार्ग प्रशस्त होंगे ऐसी आशा है।माननीय विधायक की क्षेत्र के विकास को लेकर सजगता सराहनीय है परन्तु उन्हें थोड़ा संयम रखना होगा, केंद्र की सरकार ने किए वादों को निभाने में दक्षता हासिल कर रखा है और विश्वास है कि उनकी सभी मांगें पूरी होंगीं व बेगूसराय के आमजनमानस की चीरकालिक मांगें पूर्ण होकर धरातल पर फलीभूत होंगीं।