छपरा / इसुआपुर ::–
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज
रिपोर्ट – रजनीश रंजन बाबा
25 अप्रैल, शनिवार
इसुआपुर-अगौथर सुंदर पंचायत के मुखिया रंगलाल राय के द्वारा पंचायत के हर गरीब परिवारों के बीच राशन का बितरण किया गया ।
इसके तहत प्रत्येक परिवार को 10 किलो चावल 1 किलो दाल तथा आधा किलो सोयाबीन का मुफ्त बितरण किया गया . इस बाबत मुखिया रंगलाल राय ने बताया कि कोरोना संकट के इस बिकट घड़ी में उनके छोटे पुत्र आर्मी मैन संजय राय के निजी कोष से 300 क्विंटल चावल, 20 क्विंटल दाल तथा 20 क्विंटल सोयाबीन खरीदी की गई है, जिसे क्षेत्र के गरीब परिवारों के बीच बांटा जा रहा है.जरूरत पड़ी तो और भी राशन की खरीद की जायेगी ।
उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत के मजदूर जो दूसरे प्रदेशों में फसे हुए है उनके खाते में भी पैसा डाला जा रहा है ताकि उन्हें भूखों सोना नही पड़े .मुखिया श्री राय ने प्रशासन पर उनके पंचायत के उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया .उन्होंने कहा कि उनके पंचायत में सरकार के तरफ से कोई मदद नही मिला है .
राशन बितरण करने वालों में मुखिया पुत्र बिनोद राय,सरपंच हरेराम तिवारी, उप सरपंच गणेश राय,वार्ड सदस्य नागेंद्र राय,मालिक सह,हरेंद्र महतो,पुनकाल राम,नंदलाल पंडित, अशोक सिंह, हरेंद्र सिंह, उमेश राय, दिनेश पांडे,अजय सिंह मुख्य थे .