Fri. Jul 18th, 2025

सफाई कर्मी समाज के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किए हुए हैं ऐसे कोरोना योद्धाओं को नमन :: संजय सिंह

 

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

24 अप्रैल 2020 शुक्रवार

विश्वव्यापी कोरोना महामारी के खिलाफ छिड़े युद्ध में सेनानी की भूमिका निभाने वाले, अपने मेहनत परिश्रम से कोरोना को पराजित करने का वीरा उठाने वाले सफाईकर्मी को सम्मानित करने का मौका मिला। यह गौरवपूर्ण क्षण है। यह बातें पूर्व मेयर संजय सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि यह सफाईकर्मी समाज के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किए हुए हैं। ऐसे कोरोना योद्धा को सम्मानित करते हुए लगा आज मैं भी धन्य हो गया। अंतर प्राणों से इन तमाम लोगों को मेरा प्रणाम।

पूर्व मेयर संजय सिंह सफाई कर्मी को सम्मानित करते हुए

आगे उन्होंने कहां की नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा निर्देश दिया गया था कि सफाई कर्मी को सुरक्षा उपकरण देने की। लेकिन आज तक किसी भी सफाई कर्मी को सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया। सुरक्षा उपकरण के नाम पर एक मास्क और एक लाइफबाय साबुन दिया गया।

आज तक ना किसी सफाईकर्मी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। मैं नगर निगम प्रशासन से मांग करता हूंँ कि अविलंब सुरक्षा उपकरण एवं नियमित रूप से सभी सफाई कर्मी का स्वास्थ्य परीक्षण हो। क्योंकि उनके भी परिवार हैं, उनके भी बीवी और बच्चे हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed