Fri. Jul 18th, 2025

सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के विभिन्न विद्याओं से संबंधित गणमान्य लोगों के साथ संवाद स्थापित कर समस्याओं को जाना, दूर करने का आश्वासन दिया

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

24 अप्रैल 2020 शुक्रवार

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के विभिन्न विधाओं से संबंधित गणमान्य लोगों के साथ-साथ किसानों एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं जिले के विभिन्न पदाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर बेगूसराय में कोरोना से निपटने हेतु आवश्यक सुझाव के साथ-साथ प्रमुख समस्याओं की जानकारी ली।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह द्वारा इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि माननीय सांसद ने बेगूसराय जिले के मेयर, डॉक्टरों, अधिवक्ताओं,चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्राध्यापक, प्रमुख विपक्षी दलों के नेता, किसान, पूर्व सैनिक, न्यूज़ चैनलों के पत्रकार, प्रिंट मीडिया ब्यूरो चीफ़ एवं अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों एवं व्यवसायियों से दूरभाष पर वार्ता कर अपने जनप्रतिनिधि होने के कर्तव्यों के साथ-साथ लोकतंत्र में आम जनमानस की भागीदारी को भी सुनिश्चित करने का काम किया है।

उन्होंने माननीय मंत्री के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़े लोगों से संपर्क कर उन्हें हो रही समस्याओं का संकलन किया एवं उनके उपयुक्त सुझाव को भी संज्ञान में लिया। वह निश्चित तौर पर कोरोना की लड़ाई में कारगर सिद्ध होगा। चूंकि इस वैश्विक महामारी के दौर में हर क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए हैं तो इसके निराकरण हेतु भी सभी क्षेत्र के लोगों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी। जिससे कोई भी वर्ग अथवा क्षेत्र समस्याओं से ग्रसित ना रह पाए।

जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने बताया कि विपक्षी दलों के नेताओं से भी संवाद स्थापित करना निश्चित तौर पर स्वच्छ लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने जैसा है, वर्तमान का कालखंड जब विपदा उनसे भरा पड़ा है तो ऐसे में समस्याओं के समुचित समाधान हेतु वैचारिक मतभिन्नताओं को परे रखकर एकता एवं आपसी सौहार्द की भावना का परिचय देना अनिवार्य है।

साथ ही उन्होंने बताया कि माननीय मंत्री द्वारा बेगूसराय जिला अधिकारी से वार्ता कर उन्हें देश के कुछ गणमान्य पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध कराई गई जिनके बेहतर कार्य के बदौलत उन्होंने अपने क्षेत्र में व्यापक सुधार लाया है एवं कोरोना के संक्रमण को रोकने में भी सफल रहे हैं।उन्होंने बेगूसराय जिला अधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि वैसे सभी पदाधिकारियों से वार्ता कर उनके द्वारा उठाए जा रहे हैं कदमों का अनुसरण कर बेगूसराय को भी कोरोना संक्रमण से बचाते हुए शिक्षण एवं एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी करवा के पढ़ाई में आने वाली समस्याओं से आम जनजीवन को सुगम बनाया जा सकता है।

दूरभाष से उन्होंने डॉ शशिभूषण, डॉ धीरज शांडिल्य, डॉ अनीश कुमार, अधिवक्ता श्री प्रभाकर वर्मा, श्री संजय सिंह, जी डी कॉलेज प्राचार्य श्री अवधेश कुमार, प्रो जेपी शर्मा, पूर्व सांसद सीपीआई नेता श्री शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, आरजेडी नेता श्री अशोक यादव, पूर्व सैनिक श्री भवेश भारतीय, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री रजनीकांत पाठक, श्री सुनील सिंह, व्यवसाई श्री राज मंगोतिया, श्री अमित रस्तोगी, खम्हार निवासी किसान श्री बाल्मीकि सिंह, भाजपा के नेता कृष्णा मोहन पप्पू ,अमर सिंह, कुंदन भारती, बिनु सिन्हा, मिर्तुंजय कुमार वीरेश इत्यादि लोग समेत अन्य कई लोगों से संवाद स्थापित किया। सभी लोगों से सुझावों को संकलित कर उन्हें अथवा उस क्षेत्र से संबंधित लोगों को हो रही समस्याओं के निराकरण की बात कही।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed