बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
23 अप्रैल 2020 गुरुवार
क्रीडा भारती के उत्तर बिहार प्रांत इकाई के द्वारा सार्वजनिक रूप से आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। लाॅकडाउन के कारण संगठन का कार्य प्रभावित न हो इसके लिए क्रीडा भारती की उत्तर बिहार प्रांत इकाई ने एक प्रांत स्तरीय ऑनलाइन कार्यक्रम की योजना बना कर संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का फैसला किया।
क्रीडा भारती के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री अमित कुमार ठाकुर ने बताया कि संगठन के कार्य को जन-जन तक पहुंचाने की दृष्टि से क्रीडा भारती की स्थापना दिवस श्री हनुमान जयंती चैत्र पूर्णिमा से श्री जानकी नवमी वैशाख शुक्ल नवमी तक के लिए एक ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की गई है।
श्री ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत श्री हनुमान जयंती के दिन सभी कार्यकर्ताओं ने अपने – अपने घरों में परिवार के साथ श्री हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर के ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान को शुभारंभ किया। इस अभियान का समापन श्री जानकी नवमी, वैशाख शुक्ल नवमी के दिन 02 मई को आयोजित किया जाएगा। इस दिन सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
प्रांत के सह मंत्री व इस ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान के संयोजक नवीन सिंह परमार ने बताया कि इस अभियान के उद्घाटन के दिन पूरे उत्तर बिहार प्रांत में क्रीडा भारती के कार्यकर्ताओं ने प्रांत में 13 जिलों के 44 गांवों के 210 घरों में श्री हनुमान जयंती का आयोजन किया। इस मौके पर 715 लोगों की सहभागिता पूरे प्रांत में हुई।
प्रांत सह मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन जनसंपर्क अभियान के उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने- अपने परिचितों के पास “क्रीडा भारती : एक परिचय” पत्रक ऑनलाइन भेजने का अभियान शुरू हुआ। अभी तक इस अभियान में पूरे प्रांत के 117 कार्यकर्ता लगें है और अभी तक 3,500 लोगों के पास ऑनलाइन पत्रक भेजा गया है और उन से प्रत्यक्ष रूप से फोन पर बातचीत की गई हैं । इस अभियान के समापन तक पांच हजार लोगों से संपर्क करने की योजना हैं।
क्रीडा भारती, उत्तर बिहार प्रांत के इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जिला संयोजक सह शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को मुझे जिला संयोजक के रूप में मनोनीत कर संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी प्रांत संगठन मंत्री श्री अमित कुमार ठाकुर जी के द्वारा दी गयी है। जिसके पश्चात मैंने ऑनलाइन लोगो को संगठन से जोड़ने एवं उन्हें संगठन की परिचय पत्रिका भेजने की सुरुआत करते हुए अबतक 150 लोगों को इससे अवगत करवाया है। लॉक डाउन समाप्ति के पश्चात बैठक कर जिले में विधिवत रूप से क्रीडा भारती का संगठन विस्तार किया जाएगा। जिसके माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खेल के साथ-साथ विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।