छपरा ::–
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज
रिपोर्ट : वीरेंद्र कुमार यादव/के. के. सेंगर
छपरा/एकमा (सारण) : नव जागृति संस्था की ओर से संचालित रिविलगंज-मांझी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड भादपा द्वारा विश्व व्यापी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु मांझी प्रखंड के शीतलपुर गांव में कंपनी के निदेशक डॉ. कमलेश द्विवेदी द्वारा 225 किसानों को मास्क प्रदान कर संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी सलाह देकर जागरूकता फैलाई गई।
इस दौरान संस्था के कर्मचारी कामेश्वर यादव का भी सराहनीय सहयोग रहा। वहीं संस्था के सीईओ रियाकत हुसैन ने बताया कि कंपनी के द्वारा रिविलगंज एवं मांझी के 31 गांवों में पांच हजार किसानों को दो-दो मास्क प्रदान कर किया गया है।
इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किसानों के मोबाइल पर मैसेज द्वारा सुझाव दिया जा रहा है। वहीं दलहन के उत्पाद को सुरक्षित भंडारण हेतु नि:शुल्क सुपर ह्यूमेटिक बैग भी दिया जा रहा है।