Wed. Feb 12th, 2025

शहर के विभिन्न राशन वितरण डीलर केंद्र का छपरा विधायक और विधान पार्षद ने किया निरिक्षण

 छपरा ::–

ब्यूरोचीफ – चंद्र प्रकाश राज 

आमजन को सही और उचित राशन मिले इसलिए छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता और विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव अलग अलग जनवितरण प्रणाली केन्द्रो पर ग्राउंड लेवल से जानकारी लेने खुद पहुंचे.

इस दौरान कई डीलर का कार्य संतोषप्रद दिखा तो कुछ डीलर को विधायक और विधान पार्षद ने कार्य में तेजी लाने और इस बुरे दौर में मानवता के नाते कार्य करने का निर्देश दिया.

इस दौरान मौके पर मौजूद पणन अधिकारी राजीव कुमार को विधायक और विधान पार्षद ने निर्देशित किया की सरकार जितना भी राशन कार्डधारियों के लिए तय किया है उतना सभी को सही तरीके से मिलना चाहिए अगर कोई डीलर के प्रति शिकायत आती है तो उसपर जाँच कर कठोर कदम उठाये. लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए.

कई जनवितरण की दुकानों पर मौजूद लोगों से विधायक ने आवश्यक जानकारी भी ली और लोगों से कहा की निर्धारित दर पर ही अनाज ले और कोई भी समस्या हो तो सीधे अधिकारियो से संपर्क करें.केंद्र और राज्य सरकार आपके सभी जरुरत को पूरा करने का प्रयास कर रही है जिसमे आमजन की भागीदारी काफ़ी आवश्यक है.

Related Post

You Missed