बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
21 अप्रैल 2020 मंगलवार
वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए विभिन्न छात्र संगठनों ने समाज को जागरूक करते हुए जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री सहित मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराया है। इसी सिलसिले में आज छात्र संगठन एआईएसएफ ने विभिन्न मुहल्लों में महिलाओं को जागरूक करने का काम किया।
कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाव के लिए घर-घर की महिलाओं को भी अपने घर और अगल-बगल साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक होने की जरूरत है।
बीमारी मज़हब और जाति को नहीं देखती, इसीलिए इससे लड़ने के लिए तमाम तरह की राजनीतिक पहलुओं से ऊपर उठकर सबों को लाक डाउन का पालन करते हुए घर में रहना ही चाहिए। साथ ही घर की महिलाओं को भी घर एवं घर के अगल-बगल साफ सुथरा रख लगातार हाथ धोने, मास्क लगाने एवं घर के अंदर भी दूरी बनाए रखने के लिए उन्हें जागरूक होने की जरूरत है। इस काम को आज से ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की छात्रा कमिटी कम से कम अपने इलाके में करने की शुरुआत कर चुकी है।
उपर्युक्त बातें कर्पूरी स्थान चौक, हर्रख के अगल-बगल इलाकों के घरों की महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें सैनिटाइजर, साबुन एवं मास्क देने के बाद एआईएसएफ की छात्रा जिला संयोजक सह महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी ने कहीं। उन्होंने बेगूसराय की तमाम महिलाओं छात्राओं से अपील किया कि आप लोग घर में रहकर घर को साफ सुथरा रखकर, आपस में दूरी बनाए रखकर, कोरोना से जंग लड़ने में अपनी भूमिका निभाएं।
श्री कृष्ण महिला कॉलेज छात्र संघ संयुक्त सचिव आशिया परवीन एवं एआईएसएफ की छात्रा संयोजन समिति की सदस्य जीनत परवीन ने कहा कि कोरोना जैसे खतरनाक महामारी से लड़ने के लिए महिलाएं घर के अंदर रहकर स्वच्छ भोजन, साफ सुथरा किचन, बाथरूम एवं अपने बच्चों को साफ सुथरा रखकर भी इस बीमारी से लड़ने की लड़ाई में अपनी भूमिका निभा सकती हैं और इस बीमारी से अपने आप का बचाव भी कर सकती हैं।
ज्ञात हो कि आज ही ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की छात्राओं की टीम हर्रख के मोहल्ले की महिलाओं से मिलकर उन्हें स्वच्छ रहने और घर के अगल-बगल साफ सुथरा रखने संबंधी जागरूकता अभियान चलाते हुए उनके बीच लगभग 60 की संख्या में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया।
उसके बाद सीधा वे लोग कर्पूरी स्थान के पास के मोहल्ले में महिलाओं से मिलकर उन्हें जागरूक करते हुए उन्हें भी मास्क और सेनीटाइजर उपलब्ध कराया और आगे भी इसका प्रयोग करने की अपील की।
इस मौके पर जीनत अमान, मोहम्मद गालिब, लवली कुमारी, कोमल कुमारी, खुशबू खातून उपस्थित थीं। इस बीच सबों ने लगभग दो-तीन मीटर की दूरी बनाकर सरकार के द्वारा लागू सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस काम को किया।