बेगूसराय ::–
विजयश्री ::–
20 अप्रैल 2020 सोमवार
लॉक डाउन के बाद बेगूसराय में खाने-पीने की समस्या से जूझ रहे गरीबों एवं निस्सहायों के बीच घर-घर खाद्य सामग्री, मांस्क व सैनिटाइजर पहुंचाने को लेकर लगातार एआईवाईएफ एआईएसएफ की टीम अपने स्तर से उनका लिस्ट बना कर उन तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम कर रही है।
साथ ही इस सवाल पर पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बेगूसराय के जिला अधिकारी अरविंद कुमार को लगातार संगठन के पदाधिकारियों ने स्मार पत्र भी दिया, उस स्मार पत्र के आलोक में बेगूसराय जिले में जिला प्रशासन भी अपने हद तक लोगों तक राशन मुहैया करा रही है, उसके बाद बचे हुए लोगों तक किस तरह से राशन पहुंचे इस के लिए संगठन लगातार अग्रसर है।
उपर्युक्त बातें राशन से वंचित शहर के कुछ मोहल्लों में गरीबों के बीच राशन, सैनिटाइजर, मास्क तथा राहत सामग्री पहुंचाने के बाद एआईवाईएफ के जिला संयोजक अमीन हमजा एवं एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने संयुक्त रूप से कहा।
उन्होंने साफ-साफ कहा कि पूरे देश सहित बेगूसराय के अंदर लोग कोरोना से तो डरे हैं और लाक डाउन का पूर्णतः पालन भी कर रहे हैं, लेकिन इस बीच उन्हें विभिन्न तरह की समस्याएं आ रही हैं वह भूख से मरने पर मजबूर हैं वैसे लोगों को जिला प्रशासन राहत सामग्री मुहैया कराएं, इसमें हमारे संगठन का मदद लें, जबकि हम लोग अपने स्तर से इस काम को कर रहे हैं।
इस बीच ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसा रेहान भी लगातार लोगों के बीच राहत सामग्री बांटते दिखे, पूछे जाने पर उन्होंने साफ कहा कि मानव की सेवा सबसे बड़ी सेवा है, इस भयानक वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए तमाम राजनीतिक पहलुओं से ऊपर उठकर इंसानियत के नाते सबको एक होकर इसका मुकाबला करना पड़ेगा जिसके लिए मैं हर वक्त तैयार रहता हूं।