Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय ::– बीरपुर प्रखंड की मुख्य खबरें

@ अभियंता सुभाषचंद्र राय एवं अभिषेक कुमार के सौजन्य से नौलागढ मे गरीबो के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गयी

@ लाभुको ने पोषाहार वितरण मे अनियमितता की शिकायत बीडीओ एवं सीडीपीओ से की

@ नागरिक कल्याण संस्थान के द्वारा लक्ष्मीपुर गांव मे खाद्य सामग्री वितरित की गयी

@ मारपीट की घटना में 2 घायल

वीरपुर-बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

20 अप्रैल 2020 सोमवार

कोरोना महामारी को लेकर वीरपुर प्रखंड के विभिन्न गांवो मे गरीबो एवं जरूरतमंद लोगो के बीच राहत व खाद्य सामग्री का वितरण जारी है।

इसी कड़ी मे बीते रविवार को अभियंता सुभाषचंद्र राय एवं अभिषेक कुमार के सौजन्य से प्रत्यक्ष गवाह पत्रिका के संपादक पुष्कर प्रसाद सिंह, डा विश्वजीत कुमार कुमुद एवं पंकज कुमार उर्फ कारेलाल के द्वारा 50 गरीब एवं जरूरतमंद लोगो के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गयी।

प्रत्यक्ष गवाह पत्रिका के संपादक पुष्कर प्रसाद सिंह ने बताया कि खाद्य सामग्री मे पांच किलो आटा, ढाई किलो चावल, दाल, आलू समेत अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने लोगो से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील करते हुए घरो मे ही रहने की सलाह दी।

साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबो एवं जरूरतमंद लोगो को सेवा करना ही असली व सच्ची समाजसेवा है ।यह कार्यक्रम आगे भी सुचारू रूप से जारी रहेगा ।

मौके पर राम सागर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार, शिव व्रत सिंह, प्रिन्स कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

लाभुको ने पोषाहार वितरण मे अनियमितता की शिकायत बीडीओ एवं सीडीपीओ से की

वीरपुर

 

वीरपुर प्रखंड के गेन्हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 मे आंगनबाड़ी सेविका द्वारा पोषाहार वितरण मे अनियमितता करने का मामला प्रकाश में आया है ।इस संबंध में लाभुक सवाना खातून, समशीदा खातुन, खूशबू खातुन, अनवरी खातुन, फरजाना प्रवीण समेत कई ग्रामीणो ने सेविका चाँदनी कुमारी पर आरोप लगाया कि सरकार व विभाग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार लाभुको को पोषाहार नहीं दी जा रही है।

चावल, दाल तथा सोयाबीन निर्धारित मात्रा से कम दी जा रही है । सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य ने बताया कि लाभुको के द्वारा लिखित जानकारी दी गयी है ।मामले की जांच कर संबंधित सेविका के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।

 

नागरिक कल्याण संस्थान के द्वारा लक्ष्मीपुर गांव मे खाद्य सामग्री वितरित की गयी

वीरपुर

सोमवार को वीरपुर प्रखंड के पर्रा पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर गांव मे नागरिक कल्याण संस्थान के द्वारा गरीबो एवं जरूरतमंद लोगो के बीच राहत व खाद्य सामग्री वितरित की गयी ।

नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव संजय गौतम ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर पर्रा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव मे पचास गरीब परिवारो के बीच चावल , दाल , आटा ,आलू , प्याज समेत कई अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गयी ।

उन्होंने बताया कि अभी लॉकडाउन मे 4200 परिवारो को खाद्यान्न मुहैया कराया जा चुका है । संस्थान के संरक्षक डा सुधीर कुमार ने कहा कि लाकडाउन का पूर्णरूप से पालन सभी लोगो करनी चाहिए ।

मौके पर संस्थान के सदस्य राजेश हिसारिया , पूजा कुमारी , समाजसेवी जितेंद्र कुमार दास , एन वाई के प्रखंड समन्वयक घनश्याम कुमार ,राहुल कुमार ,प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे ।

 

मारपीट की घटना में 2 घायल

वीरपुर

मैदाबभनगामा में सोमवार को जमीन विवाद में हुये मारपीट में दो व्यक्ति घायल हो गया।

पीड़ित मो. हसन ने वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुये ग्रामीण मो. इबरान समेत तीन लोगों पर पीड़ित के जमीन पर मकान बनाने व मना करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित के अनुसार इस मारपीट में उसका पुत्र भी घायल हो गया। थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed