एकमा (सारण) ::–
बराती व जनाती के भीड़भाड़ से दूर सोशल डिस्टैंसिंग में हुआ निकाह
सारण जिला प्रशासन की स्वीकृति के बाद दो हल्की चौपहिया वाहनों से वर पक्ष के दूल्हा सहित चार लोग ही निकाह में शामिल हुए
दूल्हा आसिफ सुहैल व दुल्हन गुलाप्सा सिद्दीकी ने मास्क लगाकर संपन्न कराया निकाह
निकाह के दौरान लॉकडाउन का दिखा पूरा असर
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज
रिपोर्ट – के. के. सिंह सेंगर
एकमा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर टोले गोपाली निवासी समाजसेवी अहमद अली उर्फ नेता जी के पुत्र आसिफ सुहैल का निकाह सीवान जिले के सिसवन थाने के गयासपुर गांव निवासी नासिर अहमद की पुत्री गुलाप्सा सिद्दीकी के साथ लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए बराती व जनाती की भीड़भाड़ से इतर संपन्न हुआ। इस निकाह को दूल्हा आसिफ सुहैल व दुल्हन गुलाप्सा सिद्दीकी ने मास्क लगाकर ही संपन्न कराया।
सन्नाटे के माहौल में वधू पक्ष के घर लगभग डेढ़ घंटे में मौलवी ने सोशल डिस्टेंस बनाकर कुरान की आयतें पढ़कर निकाह संपन्न कराया। इस दौरान सेनीटाईजर का भी उपयोग कर दस्खत हुए। इसके बाद दुल्हन, दूल्हे के साथ अपने ससुराल को रुखसत हो गई। कुछ ऐसे ही अनोखे अंदाज में गयासपुर गांव के एक घर में यह निकाह संपन्न हुआ।
एकमा थाना के हंसराजपुर गोपाली निवासी अहमद अली नेता जी ने अपने पुत्र आसिफ सुहैल की शादी की तिथि लॉकडाउन से पूर्व ही तय कर रखी थी। इसके बाद उनको बरात ले जाने के लिए जिला प्रशासन सारण से मात्र दो वाहनों की अनुमति मिली। इसके बाद हल्की चौपहिया वाहन एक डिजायर व एक बोलेरो पर दूल्हा आसिफ सुहैल, दूल्हे के पिता अहमद अली, दूल्हे का छोटा भाई सैफ रजा व जीजा पप्पू अहमद सहित मात्र चार लोग ही बराती के रुप में दो वाहनों से प्रस्थान किए।
सिवान जिले के सिसवन थाने के गयासपुर गांव में नासिर अहमद की पुत्री गुलाप्सा के साथ सेहरा बांधकर पहुंचे आसिफ सुहैल के साथ सोशल डिस्टेंस बनाकर व मास्क लगाकर मौलवी ने दूल्हा-दुल्हन का निकाह पढ़ा। इस दौरान दूल्हा दुल्हन और मौलवी ने निकाह का छुहारा शक्कर खाया व निकाह की सारी रस्में अदा की गई।
इस बीच निकाह के दौरान लॉकडाउन का पूरा असर दिखाई दिया। लड़की के पिता ने पहले साबुन से दूल्हे का हाथ धुलवाया। इसके बाद कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतते हुए सभी रस्में संपन्न कराई गई। इस बीच कब दूल्हा गांव आया और निकाह कराकर दुल्हन को लेकर चला भी गया। इसकी जानकारी सारण व सीवान जिले के वर-वधु पक्ष के दोनों गांवों में कुछ लोगों को ही हो सकी।