Fri. Jul 18th, 2025

लॉकडाउन में अलग-अलग प्रान्तों में फंसे कामगार युवाओं की मदद के लिए समाजसेवी ने की पहल

छपरा ::–

लॉकडाउन में अलग-अलग प्रान्तों में फंसे कामगार युवाओं की मदद के लिए समाजसेवी ने की पहल

ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज 

रिपोर्ट – के के सेंगर 

@ सोशल मीडिया के माध्यम से फंसे लोगों ने अकाउंट नंबर देकर मांगी सहायता राशि

@ समाजसेवी ने भी नेटबैंकिंग के माध्यम से अकाउंट में डाल रहे पैसे।

छपरा। जहां एक तरफ कोरोना ने नाक में दम कर रखा है, वहीं देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से लोगों की कमर तोड़ दी है। सरकार द्वारा किया गया लॉकडाउन से पूरा जनजीवन मानो थम सा गया है। लोगों घर- परिवार चलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

किसी-किसी घर में ठीक से दो वक्त के खाना तक नहीं बन पा रहा है। सरकार द्वारा अनाज की आपूर्ति से क्या होगा, जबकि और अन्य जरूरी सामान की खरीदारी कैसे होगी। डेली बेसिस पर कमाने वाले लोगों की हालत बहुत खराब हो गयी है। वहीं अलग-अलग प्रान्तों में फंसे लोगों की और ज्यादा स्थिति खराब हो गयी।

कल-कारखाने बंद होने की स्थिति में उनलोगों काफी परेशानी हो रही है। ट्रेन का भी आवागमन नहीं हो रहा कि वे लोग घर आ सके। ऐसे में उनकी मदद कैसे किया जाये। इस पर समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने विभिन्न सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पैसा जुटाकर बाहर फंसे लोगों की मदद के लिए पहल शुरू की है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप बनाकर बाहर फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आये। जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो चला वैसे ही बाहर फंसे युवा भाइयों ने मदद की गुहार लगाई और फौरन समाजसेवी ने उनके बैंक अकाउंट डिटेल्स भेजने के लिए कहा।

इस पर कई लोगों ने अपना बैंक डिटेल्स भेजे तो समाजसेवी ने नेटबैंकिंग के माध्यम से उनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया। इस पर प्रदेशों में फंसे युवा भाइयों ने दिल धन्यवाद किया। इस मौके पर समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि बाहर में फंसे लोगों की स्थिति खराब है। इसी को देखते हुए मैंने इसकी पहल की।

अपने बिहार सारण के युवा भाई हैं, लॉकडाउन में फंसे हैं और उनको कही पर भी कही से भी आय का स्रोत नहीं है कि वे एक वक्त का खाना जुटा सके। राज्य सरकार व केंद्र सरकार से भी अनुरोध करते हैं कि बाहर फंसे बिहारी लोगों की मदद ससमय करते रहे, जो कि यूपी-बिहार के ही लोग हैं, जो आये दिन कई कल-कारखानों में अपने श्रम का योगदान दिया है। इसमें अन्य सामाजिक लोगों से भी आग्रह है कि अपने क्षेत्र के बाहर फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आये।

प्रदेश में फंसे इन लोगों को खाता में ट्रांसफर किया पैसा

परसा के चंदपुरा के पंकज, रमेश कुमार, सुनील राय, तारकेश्वर साह, अखिलेश सिंह, सतेन्द्र कुमार, पप्पू गुप्ता, नरेश कुशवाहा, मुकेश गोंड, बीरेंद्र, भोला राय और मकेर के हेमन्त दास, देवकुमार दास, संजय कुमार राय, पंकज कुमार शामिल है।

Related Post

You Missed