Fri. Jul 18th, 2025

युवा नेता ठाकुर संतोष शर्मा के मौत की उच्च स्तरीय जांच हो – आइसा

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

19 अप्रैल 2020 रविवार

युवा नेता संतोष शर्मा की संदेहास्पद मौत की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग को लेकर संगठन के जिला कार्यालय में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संगठन आइसा के कार्यकर्ता।

मौके पर आइसा के जिला सचिव अभिषेक आनंद ने कहा कि बेहत संघर्षशील औऱ जुझारू युवा नेता संतोष आज हमारे बीच नहीं रहे उनकी संदेहास्पद मौत ने हमारे जैसे हजारों युवाओं को झकझोर दिया। संतोष हमारे समाज में सदियों से चली आ रही सामंती सोच की भेंट चढ़ गया।

राज्य उपाध्यक्ष वतन कुमार ने कहा कि पिछले दिनों वीरपुर थाना में प्रेम प्रसंग मामले में पुलिस ने विक्रम पोद्दार नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। जिसकी मौत पुलिस कस्टडी में हो गई थी। ठाकुर संतोष शर्मा पुलिस कस्टडी में हुए इस संदेहास्पद मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे थे। जिस वजह से पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर उनकी पिटाई की ,जिसमे उन्हें कई गंभीर अंदरूनी चोटे आई औऱ इलाज के दौरान मौत हो गई!

संतोष की संदिग्ध मौत बड़े साजिश की ओर इशारा कर रही है। आइसा मांग करती है कि इस हत्या की उच्य स्तरीय जांच हो एवं दोषी पुलिसकर्मी एवं षड्यंत्र में शामिल व्यक्तियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाये ।

साथ ही संतोष के परिजनों को 50 लाख मुआवजा दी जाए अनयथा लॉक डाउन के बाद। जिला प्रशासन औऱ सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की होगी।

इस मौके पर अविनाश कुमार, रौशन कुमार, सन्नी कुमार, राजीव कुमार, अंकित, जयंत कुमार उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed