Fri. Jul 18th, 2025

लॉकडाउन से पीड़ित विधवा, विकलांग एवं राशन कार्ड से वंचित निस्सहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री, मास्क एवं साबुन का वितरण

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

17 अप्रैल 2020 शुक्रवार

विश्वव्यापी कोरोना महामारी से त्रस्त ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है और जिसे खाने पीने में दिक्कत हो रही है। ऐसे परिवारों को चिन्हित कर समाजसेवी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

इसी सिलसिले में आज समाजसेवी संजय राय एवं भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान के द्वारा संयुक्त रूप से मटीहानी पंचायत नंबर 02 जिल्ला पुनर्वास में लॉकडाउन से पीड़ित विधवा, विकलांग एवं राशन कार्ड से वंचित निस्सहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री, मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया।

आज वैसे लोगों को चिन्हित किया गया तथा खाद सामग्री उपलब्ध कराई गई जिसमें रंजना देवी, रूदा देवी, पुकारी देवी, अकली देवी,  ओढ़ूल देवी, रूणा देवी, द्रोपदी देवी, मनीषा कुमारी ( विकलांग ), उपेन्द्र साह वार्ड नंबर 7 सहित वार्ड नंबर 8, 9, 10, 11, 12 एवं 16 के 100 परिवारों के बीच पूर्व प्रखण्ड उपप्रमुख सोनेलाल साह, वार्ड पार्षद पति अरविन्द महतों, समाजसेवी उपेन्द्र ठाकुर, रितेश कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार के उपस्थति में रहत सामग्री का वितरण किया गया।

भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान ने कहा कि लॉकडाउन के बजह से भूखमरी के शिकार पीड़ित परिवारों को चिन्हित कर समाजसेवी संजय राय के द्वारा सूची तैयार किया जा रहा है। इसे आगे भी चलाया जाएगा।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed