Fri. Jul 18th, 2025

पत्रकार मुरारी स्वामी की पहल रंग लाई, रज्जुपुर की बेसहारा को मदद करने के लिए उठे कई हाथ

छपरा ::–


चंद्र प्रकाश राज 

भेल्दी।अमनौर प्रखण्ड के कटसा पंचायत रज्जुपुर के विधवा के अनाज नहीं मिलने की खबर छपने के बाद एनजीओ, समाजसेवी व नेताओं ने मदद को हाथ आगे बढ़ाया। गुरुवार को शुक्रवार को एक प्रतिष्ठित अखबार में “राशन कार्ड में नाम नहीं होने से विधवा को नहीं मिल रहा है अनाज”शीर्षक से खबर प्रकाशित हुआ।

जिसे पढ़ने के बाद आसपास के लोग मदद को आगे आए। रज्जुपुर निवासी स्व बालेश्वर महतो की पत्नी प्रभावती कुँअर मजदूरी कर अपने तीन बेटियां और दो बेटे का पालन पोषण करती थी, परंतु लाक डाउन के बाद काम नहीं मिलने से इनके सामने भूखे सोने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

खबर प्रकाशित होने के बाद पूर्व विधायक मंटू सिंह, अमनौर विधानसभा के भावी प्रत्याशी पूनम राय, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अवधेश राय, मध्य विद्यालय कदना के हेडमास्टर भूषण कुमार सिंह ,बौद्ध विहार महिला विकास संस्था के सचिव रंजीत सिंह ने अन्य लोगों ने राशन व अन्य सामग्री देकर मदद की।

वहीं एक व्यक्ति ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर गुप्त दान एक हजार रुपये नगद किया। इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी मदद का आश्वासन दिया।ग्रामीणों ने खबर को प्रकाशित करने मुरारी जी को धन्यवाद कहा। हालांकि अभी भी स्थानीय विधायक मुखिया डीलर व प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं दी गई।

Related Post

You Missed