@महिला सुपरवाइजर ने सर्वे कार्य का किया मानिटरिंग
@वीरपुर में पहले दिन 2451 घर का हुआ सर्वे
@गाड़ा गांव मे नव युवक संघ के कार्यकर्ताओ ने सेनिटाइज का कार्य किया
वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
17 अप्रैल 2020 शुक्रवार
कोरोना वायरस को लेकर वीरपुर प्रखंड के विभिन्न गांवो मे सर्वे का कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए मानिटरिंग भी किया जा रहा है ।
इसी कड़ी मे शुक्रवार को वीरपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय के महिला सुपरवाइजर अर्चना कुमारी ने भवानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6, 13, 17 समेत विभिन्न वार्डो मे चल रहे सर्वे कार्य का मानिटरिंग किया।
महिला सुपरवाइजर अर्चना कुमारी ने बतायी कि आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता को सर्वेक्षण कार्य मे लगाया गया है ।इसमे आंगनवाड़ी सेविका तथा आशा कार्यकर्ता घर घर पहुंच कर कोरोना से संबंधित सर्दी, खांसी, बुखार, सासं फूलने से संबंधित जानकारी ली जा रही है । साथ ही प्रत्येक दिन का रिपोर्ट भी लिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल तक यह सर्वे का कार्य चलेगा ।आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सर्वेक्षण का कार्य करने का निर्देश दिया गया है। समय समय पर विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश भी दी जा रही है ।
मौके पर सेविका सुधा कुमारी, ललिता कुमारी, साहिना प्रवीण एवं आशा कार्यकर्ता रेणु कुमारी उपस्थित थी।
वीरपुर में पहले दिन 2451 घर का हुआ सर्वे
वीरपुर
कोरोना वायरस को ले प्रखंड क्षेत्र में आंगनवाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ता द्वारा गुरुवार से सर्वे का काम शुरू किया गया है। कुल 39 टीमों द्वारा 15 सुपरवाईजर की देख रेख में सर्वे किया जा रहा है।
हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 18,449 घर का डोर टू डोर सर्वे किया जाना है। सर्वे के पहले दिन टीम द्वारा 2,451 घर जाकर 12,192 लोगों का सर्वे किया गया।
इधर गुरुवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ हरेराम कुमार, हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर, बीसीएम वकील मोची, सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य द्वारा प्रखंड क्षेत्र में कई टीमों के कार्यों का अवलोकन भी किया गया।
गाड़ा गांव मे नव युवक संघ के कार्यकर्ताओ ने सेनिटाइज का कार्य किया
वीरपुर
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर नौला पंचायत के गाड़ा गांव मे सेनिटाइज कार्य का शुभारंभ किया गया । पैक्स अध्य्क्ष सह पुर्व मुखिया अरूण प्रसाद सिंह के सौजन्य से नव युवक संघ के कार्यकर्ताओ ने गाड़ा गांव मे सेनिटाइज का कार्य किया ।
बेगूसराय विधान सभा के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आलोक आनंद ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर नव युवक संघ के कार्यकर्ताओ के द्वारा गाड़ा गांव मे घर घर पहुंच कर सेनिटाइज का कार्य किया जा रहा है ।साथ ही लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लोगो को जागरूक कर घरो मे ही रहने की सलाह दी जा रही है ।
मौके पर नव युवक संघ के सदस्य अनुज कुमार, तनुज कुमार, राहुल कुमार, संतोष कुमार, देव कुमार, धनंजय कुमार, अजय कुमार, लल्लू कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे।