Fri. Jul 18th, 2025

भाकपा-माले प्रतिनिधि मंडल मिला अगिआंव बीडीओ से, सात सूत्री रखी मांगे

गड़हनी-भोजपुर ::–

बबलू कुमार –

16 अप्रैल 2020 गुरुवार

विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण भारत मे चल रहा लॉक डाउन गरीबों के ऊपर कहर ढाह रहा है। गरीब एक तरफ कोरोना से लड़ रहे है ,दूसरी तरफ भुखमरी के कगार पर खड़े हैं और सरकार अपनी पुराने ढर्रे पर राहत कार्य चलाने की खाना पूर्ति कर रही।

अगिआंव प्रखंड में राहत कार्य में तेजी लाने के मांग पर आज भाकपा – माले का एक प्रतिनिधि मंडल अगिआंव बीडीओ से मिला, जिसमे भाकपा – माले केंद्रीय कमिटी सदस्य मनोज मंज़िल, प्रखंड सचिव रघुवर पासवान, इनौस राज्य सचिव सुधीर कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य जयकुमार यादव, बड़गांव मुखिया बिनोद चौधरी, पवना पंचायत समिति सदस्य विष्णु मोहन, आइसा नेता रणधीर कुमार, नवीन कुमार शामिल थे।

इस मौके पर केंद्रीय कमिटी सदस्य मनोज मंजिल ने कहा कि बिना किसी योजना का किया गया “लॉक डाउन” गरीबों व सामाजिक रूप से उत्पीड़ित जनता पर क्रूरतम हमला है एवं उनके लिए अभिशाप बन कर आया है।

सरकार और उनकी एजेंसियां अपने ढर्रे पर अपना काम कर रही है , जबकि जनता भूख , इलाज के बगैर भारी परेशानी में हैं। ऐसे में सरकार से हम यह माँग करते हैं कि लॉक डाउन में सभी गरीबों को युद्ध अस्तर पर भोजन की व्यवस्था करे ।
जनता में कोरोना से सुरक्षा को लेकर जागरूकता का प्रसार हो। गाँव / पंचायत/इलाके में किसी भी व्यक्ति को जरूरत पर बिना किसी विलंब के उचित और मुफ्त चिकित्सा-सहायता उपलब्ध हो। मनरेगा श्रमिकों,दैनिक मजदूरों , बटाईदारों, किसानों,छोटे दुकानदारों, शिल्पकारों, वरीय नागरिकों, विकलांगो, महिलाओं तथा ट्रांसजेंडर सहित सभी छोटे-मोटे काम करने वालों को वित्तीय मदद मिले। चाहे वे पंजीकृत हो या न हो।

अप्रैल 2020 से राशन कार्डधारियों की मिलने वाला प्रति व्यक्ति 10 किलो ग्राम राशन में हो रही धांधली पर रोक लगाए जाएं और उचित दर पर निर्धारित राशन का वितरण किया जाए।

सघन आबादी वाले इलाके/ टोला / झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों और वरीय लोगों के लिये अस्थायी आश्रय-स्थली को स्कूल / कॉलेज / सामुदायिक हॉल / गेस्ट हाउस, आदि में अविलंब बनाया जाय ताकि शारीरिक दूरी बनाए रखी जा सके। अचानक लॉक-डाउन के कारण बाहर (अन्य जिले / राज्य) में फंसे लोगों के लिए समुचित देखभाल की व्यवस्था हो।
जो लोग बाहर से घर आये हैं, उनका गर्मजोशी से स्वागत कर अलग कवारंटाइन सेंटर पर रखें और उन्हें समुचित मेडिकलचेकअप, देखभाल ,भोजन व जरूरत की चीजें उपलब्ध कराएं।
जनता की जरूरत के लिए आवश्कतानुसार खड़े माले कार्यकर्ताओं तथा सभी वालंटियर्स को ‘परमिट ‘ , सुरक्षा मास्क ,हैंड ग्लव्स मुहैया कराएं। गांव-गांव टोले की साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की व्यवस्था की जाए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed