Fri. Jul 18th, 2025

वंचित राशन कार्ड धारियों के लिए राशन और एक हजार रुपया उपलब्ध करवाना सराहनीय कदम :: गौरव सिंह राणा

बेगूसराय ::–

16 अप्रैल 2020 गुरुवार

कोरोना वायरस  जैसी महामारी  के कारण लॉक डाउन में रह रहे लोगों के लिए  बिहार सरकार की राहत भरी  खबरों से जनमानस में  उत्साह देखा जा रहा है।  इसी सिलसिले में आज युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा अभी तक वंचित राशन कार्डधारीयों को एक एक हजार रूपये दिये जाने के फैसले का स्वागत किया।

ज्ञात हो कि युवा जदयू बेगूसराय द्वारा लाकडाउन लगने के उपरांत से ही मुख्यमंत्री महोदय से लगातार वंचित राशन कार्ड धारी को राशन उपलब्ध करवाने की मांग की जा रही थी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आदेशानुसार भारत के सभी राज्यों में लाकडाउन 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है। देश में कोरोना वायरस के कारण दिन प्रतिदिन लोगों की मृत्यु में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। सरकार के द्वारा हमे घर मे रहने और सोशल डिसटेनसिंग का पालन आवश्य करने को कहा जा रहा है।

जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा राशन कार्ड धारी को तीन महीने का मुफ्त में राशन और इनके खाते 1000 रूपये की राशि देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी हैं। बिहार के बाहर फ़ंसे मजदूरों के खाते में 1000 रूपये की राशि पहले ही भेजी जा चुकी हैं।

समाजीक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन धारी को तीन महीने का पेंशन पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है। इसके उपरांत बिहार में भूखमरी की स्थिति उतपन्न न हो इसको लेकर मुख्यमंत्री महोदय ने बिहार के सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हे जीविका समूह के माध्यम से चिन्हित कराकर उनके खाते मे 1000 रूपये ट्रांसफर की जाय।

जो अभी तक बैंक खाते से वंचित है उनका खाता अविलंब खुलवाकर उन्हे राशी भुगतान की वयवस्था करें। माननीय मुख्यमंत्री के इस स्वागत योग्य फ़ैसले की जितनी प्रशंसा कि जाय कम है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed