वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
15 अप्रैल 2020 बुधवार
आज बुधवार की सुबह तेज हवा के साथ आयी बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। इस दौरान ओलावृष्टि भी हुयी। जिससे खेत में लगे गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा।
कई खेत में किसान फसल काट भी लिये हैं तो उसे उठाने के लिये मजदूर नहीं मिल रहे हैं। इस परिस्थिति में बारिश के साथ हुये ओलावृष्टि से किसान परेशान हैं।
आम तथा लीची के मंजर को भी नुकसान हुआ है।
सुपरवाईजर को दिया गया प्रशिक्षण
वीरपुर
प्रखंड के हर एक घर का डोर टू डोर सर्वे करने के उद्देश्य से बुधवार को पीएचसी में पल्स पोलियो अभियान से जुड़े सभी सुपरवाईजर को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर, डब्ल्यूएचओ के प्रेम कुमार, केयर इंडिया के रूपेश कुमार व बीसीएम वकील मोची ने कोरोना वायरस महामारी को ले सर्वे से संबंधित आवश्यक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रखंड में 39 टीम द्वारा सर्वे किया जायेगा। जिसकी मॉनिटरिंग 15 सुपरवाईजर द्वारा की जायेगी। टीम द्वारा गुरुवार से सर्वे का कार्य शुरू किया जायेगा।
सर्वे के बाद संदिग्ध लक्षण वाले लोगों को जरूरत के हिसाब से होम कोरंटीन या सामुदायिक कोरंटीन में रखा जायेगा तथा जरूरत पड़ने पर सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा जायेगा।
प्रशासन ने सब्जी बाजार को कराया बंद
वीरपुर
प्रखंड प्रशासन द्वारा वीरपुर बाजार में प्रत्येक दिन लगनेवाले सब्जी बाजार को बंद करवा दिया गया है।
सब्जी विक्रेताओं को टोला-टोला जाकर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुये सब्जी बेचने का निर्देश दिया गया है। साथ ही दवा दुकान को छोड़ शेष दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ही खोलने संबंधी निदेश लाऊडस्पीकर के माध्यम से घूम-घूम कर दिया जा रहा है।
बुधवार की संध्या सब्जी बाजार में इक्के-दुक्के विक्रेता ही नजर आये। इधर प्रखंड मुख्यालय स्थित कुछ ताड़ीखाने व चाय की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस को मजाक बनाते हुये लोगों की भीड़ प्रतिदिन जुट रही है।