Fri. Jul 18th, 2025

भगवानपुर :: लाॅकडाउन और सामाजिक दूरी का नही हो रहा पालन

भगवानपुर ( बेगूसराय ) ::–

राजीव नयन ::–

15 अप्रैल 2020 बुधवार

कोरोना वायरस जैस महामारी से पूरी दुनिया त्राहि-त्राहि कर रहा है, वही इस वायरस से भारत भी अछूता नही है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या  बराबर बढ़ते जा रही है ।

यहीं नही अपना जिला बेगूसराय भी अक्रांत है । बेगूसराय जिले को रेड जोन में रखा गया है तब भी कुछ लोग  लॉक डाउन का पालन नहीं करते हैं। पूरी मानव जाति खतरे मे दीख रहा है । मानव जाति को इस वायरस से बचाने के लिए सरकार देश मे लाॅकडाउन लगा रखा है । इसके तहत लोगो को घर मे बंद रहना है तथा सामाजिक दूरी भी बनाना है।

लेकिन दुर्भाग्य से लोग इसका पालन नही कर रहे हैं । भगवानपुर थाना क्षेत्र मे तो लाॅकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन हदतक हो रहा है, लेकिन तेयाय ओपी क्षेत्र मे लाॅकडाउन और सामाजिक दूरी मजाक बना हुआ है ।

आज बुधवार को भी ओपी क्षेत्र के अतरूआ गांव मे गैस एजेंसी के द्वारा भीड़ इक्ट्ठा कर गैस वितरण किया गया। जहां सामाजिक दूरी बेईमानी साबित हो रहा था । लोग एक दूसरे के उपर चढे हुए थे । अंगुल मात्र भी सोशल डिस्टेंसिंग नही बना हुआ था ।

वही हाल महेशपुर पंचायत तथा लखनपुर पंचायत मे जनवितरण प्रणाली की दूकान पर राशन वितरण के दौरान जमा भीड़ की थी, जहां राशन लेने वाले लोग डिस्टेंसिंग नही बना पा रहे थे । सीएसपी केन्द्र पर भी रूपये निकासी करने वालो की भीड़ जमा दीख रही हैं । लड़कों के द्वारा क्रिकेट खेलना आमवात होते जा रही है। जहां भीड़ इकट्ठी कर आपस में क्रिकेट खेलते हैं।

एक मोटरसाइकिल पर चार चार युवक बैठकर सैर-सपाटे करते हैं । बीना प्रशासनिक भय के लोग निर्भय सड़क पर विचरण करते हुए नजर आते हैं । प्रायः सुबह मे चाय की दुकान पर चाय की चुस्की लेते हुए लोग नजर आते हैं । मास्क की कौन कहे गमछा भी मुंह पर लोग नही रखते हैं । हर काम के लिए जब सामाजिक दूरी का उल्लंघन होगा ही तो कैसे मुक्ति मिलेगी कोरोना वायरस से । लोगो की नासमझी के कारण ही लाॅकडाउन का पालन नही हो रहा है ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed