छपरा ::–
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज
जिले में राशन कार्ड के मुद्दे को लेकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता तथा विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने डीएम सुब्रत कुमार सेन से मिलकर जिले के राशन कार्ड के मुद्दे पर वार्ता की. इस दौरान उन्होंने पूछा की प्रशासन जरुरतमंदो के राशन के लिए क्या कर रही है साथ ही वर्तमान वस्तुस्थिति को जानना चाहा.
इस पर जिलाधिकारी ने बताया की 65000 आवेदन अभी राशन कार्ड के विचाराधीन है, जिसमे से 20000 आवेदन को चिन्हित किया गया है और बहुत जल्दी ही राशन कार्ड उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा जिसपर कार्यप्रारम्भ हो चूका है.
साथ ही डीएम ने विधायक और विधान पार्षद से कहा की इसके बाद भी कोई जरुरतमंद छूट जाए तो आप मुझे सूचित करें जिसको अपने स्तर से जाँच करके उसका भी राशन कार्ड बनवाया जाएगा.
इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज के सब्जी मार्केट को खुले स्थान मे लगाने की बात कही या फिर प्रत्येक गली में घूम घूम कर सब्जी बेचने के निर्देश देने की बात कही. इसपर डीएम ने तत्काल ही दूरभाष पर रिविलगंज सीओ को सब्जी बाज़ार खुले स्थान में लगवाने के लिए निर्देशित किया.
इस दौरान विधायक और विधान पार्षद ने बाहर लॉक डाउन में फॅसे छात्रों और मजदूरों की भी चर्चा की जिसपर डीएम ने बताया की छात्रों को कोटा से भेजा गया है जिसकी सूची मेरे पास आई है तत्काल ही उन्हें उचित सुविधा दी जाएगी.उन्होंने बताया की कुछ लोग यहाँ भी दूसरे प्रदेश के है जिन्हे उचित सुविधा दी जा रही है.इसपर विधायक और विधान पार्षद ने जनसुविधा के मसले पर हर संभव मदद जिला प्रशासन को करने की बात डीएम से कही.