बेगूसराय ::–
विजय श्री /नूर आलम ::–
14 अप्रैल 2020 मंगलवार
एनएच 31जेल गेट के नजदीक झौपड़पट्टी में भाकपा माले नगर कमिटी की ओर से बाबा साहेब डा0भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई ।
कार्यकर्ताओं ने तस्वीर पर माल्यार्पण कर संविधान के संकल्पों को दुहराया। शारीरिक दूरी और सामाजिक सौहार्द का संकल्प लेते हुए बाबा साहेब को याद किया।
इस अवसर पर खेग्रामस के राज्य उपाध्यक्ष चन्द्र देव वर्मा, भाकपा माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव, कुंवर कन्हैया ने कहा कि हम देशव्यापी लाॅक डाउन के पहाड़ तले पिसते हुए हत्यारी वैश्विक महामारी की छाया में बाबा साहेब की जयंती मना रहे हैं ।
हम उनके मुक्तिकामी संघर्ष, विचारों और विरासत से प्रेरणा हासिल कर सकते हैं । उनका शिक्षा , संघर्ष और संगठन का ध्येय इस भीषण संकट में हमें ताकत देगा । अस्पृश्यता के खिलाफ उनका संघर्ष और जाति के समूल नाश का उनका महाघोष हमें कोरोना विषाणु के साथ जुड़े दमन और अन्याय के सामाजिक विषाणु से लड़ने के लिए ऊर्जा देगा ।
उनकी अगुवाई में बने संविधान की भूमिका में दर्ज न्याय, स्वतंत्रता, बराबरी और भाईचारे का लक्ष्य हमारे संघर्षों और कोशिशों को दिशा देता रहेगा । संप्रभु धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक भारत के निर्माता के रूप में हमारा संविधान हमें नागरिक के मूल अधिकारों से लैस करता है । लेकिन मोदी सरकार हम भारत के नागरिकों के साथ ऐसी कठपुतली की तरह व्यवहार करती है जिसे चालबाजी और अंधविश्वास के धागों से नचाया जा सकता है ।
यह सरकार गरीब भारतीयों को इस्तेमाल करके फेंक देने लायक ऐसा नागरिक मानती है जिनके ऊपर बगैर किसी भत्ते या जीविका के साधन की व्यवस्था के, बगैर राशन -पानी के, लाॅक डाउन थोपा जा सकता है । सरकारी दावों के उलट शहरी और ग्रामीण गरीबों के पास कोई राशन या मदद नहीं पहुंच रही है ।
आज बाबासाहब होते तो वे हमसे उम्मीद कर रहे होते कि हम एक नागरिक की तरह इसका प्रतिरोध करें, अपने हकों और वाजिब हिस्से के लिए अड़ जाएं और वैज्ञानिक चेतना और मानवीय तार्किकता के सहारे अंधविश्वास और पूर्वाग्रह के खिलाफ लड़ाई लड़े । अध्यक्षता सुरेश पासवान ने की ।
बेगूसराय
आज लगातार लॉक डाउन के मद्देनजर उपजी हाहाकारी परिस्थितियों में समाज के निचले और मध्यमवर्गीय तबकों की रोजी रोटी छीन चुकी है। सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसे हालात में बेगूसराय की नगर विधायक श्रीमती अमिता भूषण जी और उनके द्वारा संचालित संस्था cbrkc फाउंडेशन का हाथ जरूरत मन्दो के मदद के लिए अनवरत उठा हुआ है।
इस कड़ी में आज सदर विधायक और उनके फाउंडेशन की टीम द्वारा लाखो पंचायत, नगर निगम के बिष्णुपुर, गाछी टोला,के दर्जनों जरुरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया। असहाय मजदूरों, महिलाओं और विकलांगों को प्राथमिकता के आधार पर राशन पहुंचाया जा रहा है।
इस वितरण के दौरान फाउंडेशन के सचिव डॉ कन्हैया कुमार, प्रणव कुमार, संजय यादव, रवि कुमार सज्जन यादव, आलोक कुमार, कुमार रत्नेश टुल्लू, रोनित कुमार आदि मौजूद थे।
उल्लासपूर्वक मनी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती
चेरियाबरियारपुर.
नए युग के निर्माण का शंखनाद करनेवाले भारत के महान विभूतियों मे बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सबसे उपर हैं. उनके अपूर्व योगदान को नकारना संकुचित मानसिकता को दर्शाता है. उक्त बातें अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि रामप्रवेश महतों ने मंगलवार को रामपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में कही.
इससे पूर्व बाबा साहेब के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. तत्पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि ने कहा भारतीय पुरुषोत्तमों में से बुद्ध,गांधी समेत तमाम वैसी महान हस्तियां जिन्होंने भारतीय समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाकर उसे सुन्दर एवं सुुखमय बनाने में अपना जीवन न्योछावर कर दिया.
उनमें बाबा साहेब का नाम सबसे अग्रणी है.ऐसे महान विभूूूतियों को किसी खास जाति या संप्रदाय के संकुचित दायरे में समेटना बेईमानी है.उन्होंने समाज की अच्छाई के लिए,समाज में समरसता और समाज में शांति-स्थापना के लिए कार्य किये.
ये सबके तथा संपूर्ण समाज के थे.भारतीय स्वतंत्रता संग्राम,भारतीय समाज के पुनर्निर्माण तथा भारत में समरस समाज की स्थापना के साथ साथ स्वतंत्र भारत के संविधान -निर्माण में उनके अभूतपूर्व योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
उनके सत्कर्मों वाले रास्ते का अनुसरण करना चाहिए.न कि सिर्फ उनके नाम को रटते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग के विपरीत चलना चाहिए.कार्यक्रम के दौरान वर्तमान परस्थिति मे लॉकडाउन का सम्मान करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णरूपेण पालन किया गया.तथा लोगों को महामारी के विकराल रूप धारण करने की बात बताते हुए जागरूकता फैलाई गई.
मौके पर प्रेमशंकर, डॉ सुरेन्द्र महतो,मोहन कुमार, रामशंकर शर्मा,पप्पू कुमार, मनीष कुमार, रामचंद्र महतो सहित अन्य मौजूद थे.
डीलर ने कार्डधारियों के बीच बांटे साबुन सेनेटाइजर
चेरियाबरियारपुर.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दिनभर में कईबार अपने हाथों को साबुन या हैंडवॉश से धोने की हिदायत दी जा रही है.
इसी क्रम में मंगलवार को श्रीपुर पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता दीपक कुमार सिंह ने अपने लाभुक कार्डधारी के बीच खाद्यान्न के साथ साबुन और सेनेटाइजर का वितरण किया.
वितरण के दौरान लोगों को हाथ साफ करने का सही तरीका भी बताया गया.साथ ही लोगों से लॉक डाउन तथा सोसल डिसटेंन्सिंग का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई.
राशन कार्ड से वंचित गरीब मजदूरों को नहीं मिल रहा है खाद्यान्न
मंझौल/चेरियाबरियारपुर.
विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन की अवधि 03 मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद गरीब मजदूरों पर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा है.
सबसे बुरा हाल दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले एवं राशन कार्ड से वंचित परिवारों की बताई जाती है. जिन्हें बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी आधे पेट नसीब हो रही है. हालांकि सरकार द्वारा राहत पैकेज की घोषणा के बाद भी ऐसे परिवार विवस्ता के साए मे भुखे पेट आहें भरने को मजबूर हैं.
चूंकि जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर सरकारी राहत पैकेज के तहत पर यूनिट 05 किलोग्राम चावल उन्हीं को मिल रहा है. जिनके पास पूर्व से राशन कार्ड उपलब्ध है. इसके अलावे राशन कार्डधारियों को सरकार द्वारा दाल मिलने की भी घोषणा की गई थी. जो अबतक प्रत्येक जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर नदारद दिख रही है.
जबकि क्षेत्र में ऐसे हजारों गरीब परिवार जीवन यापन कर रहे हैं. जिनके पास अबतक सरकारी राशनकार्ड उपलब्ध नहीं हो पाई है.
इस संबंध मे प्रमुख शोभा रानी, पंसस मनोज भारती, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, मुखिया कांति देवी, उमेश शर्मा, ज्ञानकला सिन्हा, सुजीत कुमार पासवान, रामदेव पौद्दार सहित अन्य मुखिया ने बताया राशन कार्ड से वंचित लोगों के द्वारा वीते वर्ष आरटीपीएस कांउटर से प्रखंड क्षेत्र मे 935 नये कार्ड जारी किए गए हैं. लेकिन उक्त राशन कार्डधारी सरकारी सुविधा से वंचित हैं.
यहां पर सवाल उठना लाजिमी है कि इन वंचित परिवारों को क्या इस आपदा मे भी सरकारी राहत पैकेज का लाभ नहीं मिल पाएगा. इस संबंध मे पुछे जाने पर एसडीएम मंझौल दुर्गेश कुमार ने बताया सभी नये कार्डधारियों के बीच राहत का वितरण किया जाएगा. नये कार्डधारी मे अभी भी कुछ लाभुकों के बीच बचे हुए आवंटन से खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है. राशनकार्ड से वंचितों के लिए दिशा निर्देश मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.
सकरौली क्रिकेट टीम द्वारा 60 परिवारों बीच बांटीं गई खाद्य सामग्री
चेरियाबरियारपुर.
प्रखंड क्षेत्र के सकरौली क्रिकेट टीम द्वारा मंगलवार को लॉकडाउन के बीच परेशानी झेल रहे परिवारों केे बीच खाद्यान्न बांटी गई.
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे बबलू कुमार ने बताया कि टीम सदस्यों के सहयोग से बसही एवं गोपालपुर पंचायत के 60 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. सदस्यों द्वारा घर घर जाकर खाद्यान्न वितरण किया गया. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.
टीम के गोपाल, राहुल, बैजू, कुणाल, चीना, कुंदन, ब्रजेश, अरुण आदि सक्रिय रहे. खिलाड़ियों ने कहा कि अपने गरीब भूखे पड़ोसियों का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है. इसलिए सभी ने खाद्यान्न वितरण का किसी का भी फोटो सार्वजनिक नहीं करने का फैसला किया.
वितरण के दौरान लोगों से लॉक डाउन तथा सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने व लगातार साबुन से हाथ धोने की अपील की गई.
राशन कार्ड से वंचित लोगो को राशन मुहैया कराने के लिए भाकपा ने दिया धरना ।
भगवानपुर ( बेगूसराय )
कोरोना वायरस जैसे महामारी से वचाव हेतू चल रहे लाॅकडाउन के दौरान सरकार द्वारा लोगो को दी जाने वाली आवश्यक राहत सामग्री से वंचित लोगो को भी राशन मुहैया कराने हेतु प्रखंड भाकपा के सदस्यो ने पूर्व विधायक सह भाकपा के जिला सचिव अवधेश राय के आह्वान पर दामोदरपुर पंचायत स्थित जनवितरण प्रणाली के दूकान पर मंगलवार को धरना दिया ।
धरना से संबंधित लिखित सूचना पूर्व मे ही माननीय मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण बिहार सरकार को दी गई थी, जिसमे कहा गया था कि राहत के रूप मे मुफ्त राशन , गल्ला , चावल, गेंहू, दाल देने के घोषणा के उपरांत उक्त सामग्री का उठाव हो चुका है लेकिन आज तक उसका वितरण नही हो चुका है ।
उक्त राशन कार्डधारियो को ही देने की बात कही गई है, जबकि 30_40 % लोग राशन कार्ड से वंचित हैं । धरनाथियो ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों से विचार विमर्श कर आधार कार्ड के आधार पर वंचित लोगो को सूचीबद्ध कर राहत सामग्री उपलब्ध कराए जायं ।
धरना सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दिया गया । उक्त अवसर पर काॅ0, अशोक राय, काॅ0 विरेंद्र दास, काॅ0 शकील अहमद, शाखामंत्री काॅ0 रामुउचित तांती, काॅ0 राम शोभित महतो , रंधीर राय, चंदन महतो, लालो शर्मा आदि उपस्थित थे ।
प्रखंड प्रशासन की ओर से निःसहायों के बीच राशन वितरित-
भगबानपुर(बेगूसराय)
जिला प्रशासन के निर्देश पर बीएओ जीतेन्द्र प्र.सिंह एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार के द्वारा मोख्तियारपुर पंचायत के बनौली गांव निवासी वार्ड-20 के निःसहाय रामपुकार महतो पिता स्व.भगलु महतो एवं पालीडीह गांव निवासी रामपुकार राम पिता स्व.रामेश्वर दास को 10 किलो चावल एवं आटा,2 किलो दाल सहित आलू एवं सरसों तेल bhi उसके घर पर जाकर दिया।
इस संबंध में बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि उक्त दोनों निःसहायों को भुखमरी एवं राशनकार्ड नही रहने के कारण जिला प्रशासन के आदेशानुसार दिया गया हैं।
वहीँ चंदौर गांव निवासी सह समाजसेवी शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ सोनू के द्वारा इस कोरोना संकट से घिरे अपने गांव के 25 निःसहाय परिवारों को अपने निजी कोष से राशन, मास्क, साबुन, दूध सहित सभी परिवारों को कुछ आर्थिक मदद देकर सम्मानित किया।
उक्त मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ये सब नेक काम करने की प्रेरणा अपने स्वर्गीय पिता रामजी प्र. सिंह से मिला और कहा कि वे हमेशा सामाजिक कार्यों एवं गरीबों के सुख दुख में हमेशा साथ रहते थे।
उन्ही के प्रेरणा स्रोत के पदचिन्हों पर चलने का मैं भी कोशिश करता हूँ।उनके इस कार्यों से गरीबों में ख़ुशी देखी गई।
गणपतौल के 7 वार्ड पूर्णतः लाॅक डाउन लेकिन 11 लोगो को कमिटी में चयन करने से हो रही है कठिनाई
सब्जी, दूध, पानी के लिए भी तरस रहे हैं लोग
मंसूरचक (बेगूसराय)
गणपतौल पंचायत का मुख्य केंद्र बिंदु वार्ड 11 के लोगों को ही कमेटी में रखा गया जो 7 वार्डो का संचालन कर राहत सामग्री वितरित करने के लिए सभी एक ही समुदाय के लोगों का मुखिया के द्वारा चयन किया गया है। जिससे लोगों में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि 7 वाड को मिलाकर करीब 5000 की आबादी है और एक ही समुदाय के लोगों का कमेटी में नाम चयन किए जाने से अन्य लोगों में राशन पानी लेने के लिए कठिनाई भी हो रही है और लोग संक्रमण के डर से लेना भी नहीं चाहते हैं।
जबकि दूध के साथ पानी भी खरीद कर लोग पीते थे। लेकिन पानी ही नही तो अब दुध कहा, वहीं पूर्व से कई पानी वाले गाड़ी से पानी पहुंचाया करते थे। लेकिन संपूर्ण लॉक डाउन होने के कारण पानी वाला गाड़ी भी मोहल्ले में नहीं आता है। अगर कोई पानी के लिए बाहर भी निकलता है तो उसे पुलिस से फटकार या खदेड़ दिया जा रहा है। पुलिस से मार खाना पड़ता है।
वार्ड 9 के निवासी आलोक मिश्रा ने बताया कि प्रशासन के द्वारा बनाया गया कमेटी में नजरअंदाज कर दिया गया है और हमारे वार्ड से किसी को भी नहीं रखा गया है। दूध, सब्जी के लिए लोग बैचेन है। एक कप चाय भी नहीं बना पा रहे हैं। सब्जी, दूध के लिए निकलने पर पुलिस से मार या फटकार खाना पड़ता है।
वहीं अमित कुमार ने बताया कि पानी खरीदकर पीने की आदत लग गई है और अब पानी पीने के लिए भी निकलने में डर लगता है और कमेटी में शामिल लोग सिर्फ सब्जी लाकर देने की बात करते हैं।
एक ही समुदाय के होने के कारण लोग लेना भी नहीं चाहते हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी दूध के लिए तरस रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो हालत गंभीर हो जाएगी वहीं
बीडीओ शत्रुघ्न रजक ने कहा कि देखकर सभी वार्डों का चयन एक दो लोगों का कर दिया जाएगा और किसी भी व्यक्ति को कोई कठिनाई नहीं होने दी जाएगी।
लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
वीरपुर
लॉकडाउन अनुपालन करवाने को लेकर पुलिस ने नौला गांव मे सख्ती दिखाई ।इसी कड़ी मे मंगलवार की दोपहर मे भगवानपुर पुलिस ने नौला गांव स्थित भगवती स्थान मे लाॅकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा ।
इस दौरान असमाजिक प्रवृत्ति के लोग भागते नजर आए ।भगवानपुर थाना के ए एस आई सुमंत कुमार शर्मा ने बताया कि लाक डाउन को लेकर गश्ती अभियान अभियान के तहत नौला भगवती स्थान मे यह कारवाई की गयी ।
उन्होंने ग्रामीणो से अपील करते हुए घरों मे ही रहने की सलाह दी ।साथ ही उन्होंने कहा कि लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगो पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई को लेकर आम लोगों ने सराहना की ।