छपरा ::–
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज
सफाईकर्मी इस महामारी में भी अपना फ़र्ज पूरी ईमानदारी से पूरा कर रहे है और कोरोना जैसी महामारी को रोकथाम में अपना सहयोग दे रहे है. इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम ही होंगी. एक सच्चे कोरोना वारियर्स की मिशाल नगर निगम के सफाईकर्मी पेश कर रहे है.
उक्त बाते छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कही। मौका था नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच उनकी सुरक्षा हेतु साबुन और सेनेटाइजर के वितरण का. इस दौरान विधायक ने कहा की लॉकडाउन में हम जहाँ अपने घरों में रह रहे है। वही सफाईकर्मी अपनी चिंता छोड़ के अपने कर्त्वय को पूरा कर रहे है। इसलिए हमारा भी फर्ज़ है की हम इनके जज़्बे और सेवा कार्य को अपनी छोटी से छोटी पहल से बढ़ावा दे.
विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि छपरा का हर नागरिक इस कोरोना की लड़ाई से लड़ने को तैयार है । मेरी सभी से अपेक्षा है कि वह घर से बाहर नहीं निकले और एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें।इसी तरीके से हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं, उन्होंने कहा की इस लड़ाई में किसी भी तरह का सहयोग अगर आमजन को अपेक्षित है, तो वह उसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
इस दौरान विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, उप नगर आयुक्त ज्योति श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर आशिफ़ सिराज राजेश फैशन इत्यादि उपस्थित थे.