वीरपुर बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
13 अप्रैल 2020 सोमवार
मिलावटी सरसों तेल की गुप्त सूचना के आधार पर आज सोमवार की संध्या मे वीरपुर अंचल के सीओ नवीन कुमार चौधरी ने वीरपुर पुलिस के सहयोग से जगदर चौक के निकट एक सरसो तेल मिल मे छापेमारी की ।
सीओ नवीन कुमार चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा गुप्त सूचना दी गयी कि जगदर चौक के निकट ग्रमीण सह सरसो तेल विक्रेता शंभू चौधरी के द्वारा सरसों तेल मे मिलावट कर बेचा जा रहा है ।
इस सूचना का सत्यापन किया गया तथा मिलावटी सरसों तेल का सैंपल ली गयी ।वीरपुर थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि सैंपल को लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है।
मौके पर वीरपुर थाना के एएसआई सुजीत कुमार समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।