वीरपुर बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
13 अप्रैल 2020 सोमवार
लॉक डाउन के दौरान फुलकारी में अवैध कोचिंग चला रहे एक सरकारी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एएसआई अशोक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुये कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के दौरान मुबारकपुर हसनपुर निवासी शिक्षक इब्तखार आलम उर्फ बब्लू को फुलकारी के एक आंगनवाड़ी केंद्र में करीब 30-40 बच्चों को पढ़ाते हुये पाया गया।
शिक्षक को जब थाना चलने कहा गया तो वह पुलिस बल के साथ उलझ गया। आरोपी ने पुलिस गाड़ी में बैठाने के क्रम में एएसआई के वर्दी के बांये पॉकेट को फाड़ दिया।
थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध वीरपुर थाना मे काण्ड संख्या 36 / 2020 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।