Fri. Apr 25th, 2025

पुलिस प्रशासन की देख रेख में ककड़ियां दियारा क्षेत्र में किसानों ने शुरू की कटनी-दौनी

सारण ::–

ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज :-

दिघवारा अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष व अकिलपुर थानाध्यक्ष सहित पुलिस के जवानों की रही चौतरफा नजर

रिपोर्ट : राणा परमार अखिलेश

छपरा/दिघवारा (सारण)। कोरोना लॉकडाउन के बीच दियारा क्षेत्र में सक्रिय गिरोहों के हौसले रविवार को तब पस्त नजर आए जब पुलिस के जवानों ने चौतरफा नजर रखते हुए बंदूकों की नाल टारगेट कर ढूंढती दिखी।

बहरहाल, दिघवारा अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, सअनि विजय सिंह व थानाध्यक्ष, अकिलपुर दल बल सहित दियारे में दाखिल हुए और किसानों ने फसलों की कटाई सहित दौनी भी शुरू कर दी।

बताते चलें कि शाहपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा सहित कई मौजे की जमीन में लगी फसलों की लूट के बाद ककड़ियां दियारा क्षेत्र बदमाशों के टारगेट पर था। गत शुक्रवार को फसल काटने का प्रयास भी किया था।
किसान नवल किशोर सिंह, विजय सिंह आदि ने थानाध्यक्ष दिघवारा को त्राहिमाम संदेश आवेदन सहित दिया।
बहरहाल, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा भी जमीनी हकीकत से रूबरू हुए और कार्रवाई की।रविवार को सुबह दोनों थाना के पुलिस बल, थानाध्यक्ष दिघवारा व अकिलपुर सहित अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा की मौजूदगी में किसानों ने अपनी फसलों की कटाई व दौनी शुरू की।
बहरहाल, किसानों का विश्वास पुलिस-प्रशासन पर और अधिक बढ़ा है। ककड़ियां दियारा क्षेत्र के 160 बिगहा जमीन पुलिस की नाकेबंदी में है।

Related Post

You Missed