एकमा (सारण) ::–
रिपोर्ट : चंद्र प्रकाश राज /वीरेंद्र कुमार यादव
लॉकडाउन के दौरान बरती जा रही सख्ती का ऐसा लग रहा है कि अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई का भय नहीं दिख रहा। तभी तो वे धड़ल्ले से अपने गतिविधियों को अंजाम देने जुटे हुए थे। लेकिन बावजूद इसके रसूलपुर थाने की पुलिस ने अपनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
छपरा-सीवान जिलों की सीमा से लगे बगौरा-अतरसन गांवों की चंवर से रसूलपुर पुलिस ने लगभग 200 लीटर अवैध देशी शराब को बरामद करने के साथ आधा दर्जन गाड़ियों को भी जब्त करने की कार्रवाई की है।
हालांकि इस बीच अवैध शराब के कारोबारी मौके से फरार हो गये।
पुलिस द्वारा जब्त की गई गाड़ियों में दो लग्जरी चारपहिया गाड़ियों के साथ चार मोटर साइकिल भी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये कारोबारी छपरा से सीवान जिले में शराब आपूर्ति करने के लिए जा रहे थे। तभी गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।