छपरा/सोनपुर (सारण) ::–
रिपोर्ट : चंद्र प्रकाश राज / के. के. सिंह सेंगर/राणा परमार अखिलेश
सोनपुर प्रखंड अंतर्गत खरीका पंचायत में स्थित नंदिनी एजुकेशन वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी सोनपुर सारण के सचिव सह चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा सोनपुर के अध्यक्ष एवं सोनपुर भाग-2 के पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी शशि कुमार चंद्रवंशी ने गरीबों के बीच कोरोना महामारी के संकट से लड़ने के लिए के लिए अपने सोसाइटी के सौजन्य से मास्क ,साबुन, सैनिटाइजर, बिस्किट के साथ भोजन सामग्री, जिसमें आटा, चावल, दाल व आलू सहित कई खाद्य पदार्थ का पैकेट बनाकर प्रखंड के कई गांवों परमानंदपुर, गोविंद चौक, शिवपुर, इस्माइल चक, खरीका, भरपुरा, गंगाजल के कई दलित बस्तियों में सामग्रियों का वितरण किया।
गोविंद चक मोड़ पर लॉक टाउन में भी लोगों को समझा-बुझाकर अपने घरों में रहने के लिए काम करने वाले पुलिस को नंदिनी एजुकेशन सोसायटी के सचिव ने सभी को मास्क साबुन सैनिटाइजर, बिस्किट आदि देकर प्रोत्साहित किया।
इस कार्य में सहयोग करने वालो में मुख्य रूप से खरिका के पूर्व मुखिया बृजकिशोर चंद्रवंशी, गोविंद चक के मुन्ना कुमार चंद्रवंशी, राकेश कुमार दांगी, नंदकुमार राय, जदयु नेता राकेश दांगी, सोसायटी के कोषाध्यक्ष बबीता देवी सदस्य सुमन कुमारी निदेशक रूबी देवी ने कहा कि इस लॉक डाउन में सभी लोग अपने अपने घरों में रहे तो ही इस बीमारी को बढ़ने से रोक सकते हैं। साथ ही अपने हाथों को बार-बार धोने की आदत डाल लें। जब भी घर से निकले तो मास्क या गमछा का जरूर प्रयोग करें।
सचिव ने कहा कि ऐसे विकट परिस्थिति में समाज के उन लोगों को आगे आना चाहिए। जो चुनाव में घूम घूम कर लोगों से वोट मांगते हैं। क्योंकि आज की जो परिस्थिति है।
लाकडाउन होने के कारण समाज में उन लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जो प्रतिदिन मजदूरी करके अपने परिवार को भोजन की व्यवस्था करते थे। तो आज समाज के वैसे व्यक्ति जो सुखी संपन्न है अपने आसपास के लोगों को मदद करें, तो कोरोना वायरस लड़ने में देश की मदद हो सकता है।