सारण ब्यूरो,
चंद्र प्रकाश राज / के. के. सिंह सेंगर के साथ अखिलेश्वर पांडेय की रिपोर्ट,
छपरा/जलालपुर (सारण)।
कोरोना महामारी से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों में फंसे महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र तथा बिहार के अन्य कई जिलों के लोगों के लिए सांसद सिग्रीवाल तथा उनके पुत्र प्रमोद सिग्रीवाल ने मानवता की मिशाल पेश की है।
पिता पुत्र ने मिलकर विभिन्न राज्यों में हजारों बिहारियों के लिए आवासन और भोजन की व्यवस्था करवाई। सभी पीड़ित बिहारी अपने अपने घरों में लाकडाउन थे। उनके पास भोजन की समस्या उत्पन्न हो रही थी।
सभी ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए सांसद व उनके पुत्र को अपनी आपबीती बताई थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने बिहार भवन दिल्ली तथा संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवो व अन्य पदाधिकारियों से बात कर उन बिहारियों की स्थिति से अवगत कराया।
इस पर उन्हें तुरंत राशन पानी तथा भोजन की व्यवस्था कराई गई। इसमें सूरत में 150, भुज में 50, हरिद्वार में 70, कर्नाटक में 80, छत्तीसगढ़ में 60, उत्तर प्रदेश में 150 ,दिल्ली में 250, तेलंगाना में 60 ,तमिलनाडु में 30, मुंबई में 100, नागपुर में 20, पंजाब में 90, गांधीनगर में 70, हरियाणा में 200 तथा राजस्थान में 50 व्यक्ति शामिल है।
पिता पुत्र के इस अद्वितीय सहयोग से संबंधित व्यक्तियों के परिवार वालों ने दोनों को बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। आम लोग भी उन द्वय के पुनीत कार्य की सराहना कर रहे हैं।