वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
12 अप्रैल 2020 रविवार
राष्ट्रव्यापी मांग दिवस के अवसर पर वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे रविवार को दोपहर दो बजे मे गरीबो एवं मजदूरो ने अपने अपने घर के सामने थाली पीटा । भाकपा माले के प्रखंड प्रभारी बैजू सिंह ने बताया कि केन्द्रीय कमिटी के आह्वान पर गरीबो एवं मजदूरो ने भोजन के लिए थाली पीटा ।
उक्त कार्यक्रम मे गरीबो एवं मजदूरो ने उत्साह पूर्वक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हिस्सा लिया ।भाकपा माले नेता गौरी पासवान ने बताया कि लाकडाउन अभियान का समर्थन करते हैं ।लाकडाउन के दौरान गरीब एवं मजदूरो की हालत दयनीय हो चुकी है ।
आपदा की इस घड़ी मे बिना राशन कार्ड के ही सभी लोगो एवं वंचितों को सरकार राशन का मुहैया कराना चाहिए ।बहुत ऐसे गरीब लोग हैं जिन्हे अभी तक कोई राशन कार्ड नही बना है ।
मौके पर भाकपा माले नेता ननहकू पासवान ,प्रमोद पोद्दार , रंजीत चौधरी , शैलेंद्र महतों समेत कई भाकपा माले कार्यकर्ता उपस्थित थे ।