Fri. Jul 18th, 2025

युवा जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष ने घर-घर जाकर सैनिटाइज किया एवं घरों में रहने की अपील की

बेगूसराय ::–

12 अप्रैल 2020

रविवार

पूरा विश्व मे कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से हाहाकार मचा हुआ है। दिन प्रतिदिन इस बिमारी से मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही हैं। ज्ञात हो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आदेशानुसार पूरे देश को 14 अप्रैल तक लाकडाउन करने का आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है।

आज युवा जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नगर निगम के पूर्व महापौर सह जदयू नेता संजय सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज हमारे द्वारा वार्ड नं 26 में घर घर जाकर सेनेटाइज किया गया। और लोगों को घर में ही रहने की अपील की गई।

उन्होंने कहा कि बेगूसराय नगर निगम कुम्भ करण की निद्रा में सोया हुआ है। विगत दिनों पहले भी नगर आयुक्त से नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत सभी वार्ड में फागींग और सेनेटाइजर करवाने की मांग की गई थी। लेकिन समस्या जस कि तस बनी हुई थी। एक तो कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचाव को लेकर लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया।

वहीं दूसरी ओर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में शाम होते ही ज़हरीले मच्छर का अंबार लग जाता है। लोगों का घरों में रहना मुश्किल होता जा रहा है। इन सभी बातों को पूर्व महापौर सह जदयू नेता संजय सिंह जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पूर्व महापौर के द्वारा अविलंब सेनेटाइजर मशीन, लिकयुड और कीटनाशक दवाई क्षेत्र में छिड़काव करने के लिए हमें उपलब्ध करायी गई ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed