Fri. Jul 18th, 2025

भाकपा माले कार्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके के कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध दर्ज करते हुए बजायी थाली

बेगूसराय ::–

नूर आलम :–

12 अप्रैल 2020 रविवार

जिला कार्यालय में पूर्व जिला सचिव चन्द्र देव वर्मा, जसम जिला सचिव दीपक सिन्हा, आईसा जिलाध्यक्ष अजय कुमार, प्रेमचंद यादव, निर्मला देवी तथा लोहिया नगर मे नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव अपने घर पर फिर झौपड़पट्टी पहुंच नगर कमिटी सदस्य सुरेश पासवान और कुंवर कन्हैया के साथ अलग-अलग समूह मे शारीरिक दूरी के आधार पर थाली पीटा।

कुशमहौत में पार्टी के नेता मांटो पासवान के नेतृत्व और अझौड़ में पुतुल देवी के नेतृत्व में सैकड़ों गरीबों ने थाली बजाकर विरोध व्यक्त किया।

इस दौरान चन्द्र देव वर्मा ने कहा कि कोरोना लाॅक डाउन में राज्य और केंद्र सरकार की विवेकहीनता के कारण गरीब भूखों मरने को विवश है, लोग आत्महत्या कर रहे हैं । तथा डिप्रेशन मेंं जा रहे हैं साथ ही कई चिकित्सक के अभाव में स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो रहे हैं।

आर्थिक समस्या से जूझ रही जानता को सही रूप से राशन – खाद्य पानी की समुचित व्यवस्था नहीं हो रही है। मांग करते हैं कि इसकी अविलंब व्यवस्था की जाए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed