बेगूसराय ::–
12 अप्रैल 2020 रविवार
कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरे वर्ल्ड को तबाही की दहलीज पर खड़ा कर दिया है। इस के लिये पूरे देश में 14 अप्रैल तक लोकडाउन घोषित है। इस कारण देश-विदेश में सभी प्रकार की खेल गतिविधियां पुरी तरह से ठप पड़ गई है। आगामी कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप प्रभावित हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान ने कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पे भारत को पदक दिला चुके हैं और अपने जिला बेगूसराय को एक अलग पहचान दिला चुके हैं।
उन्होंने कहा खिलाड़ी अपने को फिट रखने के लिए घर पर ही फिटनेस पर ध्यान दे सकते है। इस सिलसिले में इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्लेयर कैसर रेहान ने बताया कि लॉक डाउन से पहले बाहर जाकर प्रैक्टिस करते थे।लेकिन लॉक डाउन शुरू होने के बाद हम सब घरों से बाहर नहीं जा सकते हैं। रेहान ने बताया कि वह रोज सुबह पांच बजे उठ जाते हैं, उसके बाद फ्रेश होकर अपने घर में ही प्रैक्टिस करते हैं और उन्हें प्रैक्टिस करते देख आस-परोस के बच्चे भी अपने घरों की छत पे प्रैक्टिस करते हैं।
इस लोकडाउन में उन्होंने अपने इंडिया टीम के कोच मास्टर परबन सायकीया और अंतरराष्ट्रीय रेफरी शिवानी अग्रवाल से घर बैठें अपनी प्रैक्टिस के बारे में चर्चा करते हैं और उनसे शाम की प्रैक्टिस उन्हीं के साथ ऑनलाइन करते हैं। वे नियमानुसार प्रतिदिन योग करते हैं और फिर अपनी किक, ब्लॉक, स्ट्रेचिंग करते हैं और लोगों को फिट रखने के लिए इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए और करोना वायरस जैसी बीमार से लोगों जागरूक लगातार कर रहे हैं। साथ ही साथ लोगों के बीच राहत सामग्री भी पहुंचाने का काम कर रहें हैं। उनकी गेम इस लॉकडाउन से प्रभावित ना हो।
क्योंकि अभी तक लॉक डाउन है इसलिए बाहर जा कर मैदान पर प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं इसलिए घर पर ही प्रक्टिस करते है। वह बताते हैं कि लोगों को भी घर में ही रहना चाहिए कोरोना से पंगा लेना ठीक नहीं। लॉकडाउन और सरकार की दिशा निर्देश का पालन करके ही हम इस महामारी को रोक सकते हैं।
यह कहते हैं कि जब भी खाली समय मिलता है सीनियर और जूनियर खिलाड़ी से बातचीत कर लॉक डाउन की शक्ति से पालन करने को कहते हैं और सभी खिलाड़ी से अनुरोध भी करते है कि बिना काम के घर से बाहर ना जाऐ। और लोगो को जागरूक करते रहे। तभी करोना हारेगा और भारत जीतेगा।