भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
राजीव नयन ::–
11 अप्रैल 2020 शनिवार
थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में अचानक करंट प्रवाहित बिजली के तार के चपेट में आ जाने से 11 वर्षीय मासूम की मौत हो गई।
इस सम्बन्ध में भगवानपुर निवासी मो .आसफाक आलम ने बताया कि मेरा 11 वर्षीय पुत्र मासूम मेरे नवनिर्मित घर पर ही था। ज्यों ही ग्रील खोल कर निकलना चाहा कि वह बिजली तार के चपेट में आ गया। जिससे वह गिर कर वेहोश हो गया।
किसी तरह उसको वहाँ से निकाला गया एवं उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लाया गया। वहाँ चिकित्सकों ने रेफर कर दिया, तत्पश्चात उसे बरौनी लाईफ लाइन ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर छान बिन शुरु कर दीया।
इधर आसफाक आलम ने एक आवेदन देकर लाश का पोस्मार्टम नही कराए जाने की मांग की। उक्त . घटना की सूचना पाकर मुखिया सीताराम महतों, महेश पोद्दार, संजीब सहनी, शम्भू महतों पहुँच कर परिजनों को सांत्वना दिया। वही मुखिया ने कबीर अंत्योष्टि से अंतिम संस्कार के लिए तीन हजार रुपये परिजन को दिया।