डीलर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाये – सीओ
वीरपुर बेगूसरय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
11 अप्रैल 2020 शनिवार
प्रखंड खंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक बरैपुरा गांव में सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित किया गया।
बैठक में उपस्थित डीलरों से सीओ ने राशन वितरण के दौरान दुकान पर किसी भी परिस्थिति में भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने ने सोशल डिस्टेंसिंग का हर सूरत में अनुपालन उपभोक्ताओं से करवाने का निर्देश दिया।इसके लिए सभी जनवितरण के दुकानों पर बैरीकेडिंग लगाया जाय।
उन्होंने बताया कि हर महीने जितने पैसे में जितना राशन उपभोक्ताओं को मिलता था ।इसके अतिरिक्त इस महीने में कार्डधारकों के परिवार को पांच किलो खाद्दान्न प्रति यूनिट के हिसाब से दिया जायेगा। इसके लिये उपभोक्ताओं से कोई पैसे नहीं लिये जायेंगे।
एक किलो दाल मिलने संबंधी कोई सरकारी आदेश अभी तक प्राप्त नही हुआ है।आदेश मिलते ही इसे भी लागू किया जायेगा।
इस अवसर पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष चन्देश्वर प्रसाद सिंह,सचिव अर्जुन यादव, नंदन चौधरी,नाथो महतो,रंजीत सहनी,चन्द्रभूषण पोद्दार समेत क ई डीलर उपस्थित थे।
सब्जी विक्रेताओं को अलग शिफ्ट करवाया
वीरपुर
सीओ नवीन कुमार चौधरी शनिवार की संध्या वीरपुर सब्जी बाजार पहुंचे। उन्होंने वहां जरूरत से अधिक सब्जी दुकान लगाने वालों को उठाकर वीरपुर बाजार के सड़क के दोनों तरफ लगवाया।
उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में सब्जी बाजार में भीड़ नहीं जुटना चाहिये। लोग सोशल डिस्टेन्स का पालन करें, ये सुनिश्चित करना होगा।
मौके पर प्रखंड उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार, मुखिया पंकज कुमार सिंह, श्रुति गुप्ता, लालबहादुर शर्मा, पूर्व जिला पार्षद विपिन कुमार पासवान, पूर्व पंसस अजय झा, भाजपा मंडल अध्यक्ष चुन्नू कुमार चंदन, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद चौधरी आदि उपस्थित थे।