छपरा ::–
सीनियर जर्नलिस्ट चंद्र प्रकाश राज ::–
एक तरफ कोरोना रूपी महामारी ने हर जगह आतंक मचाया है, आम जनजीवन अस्त व्यस्त है वही दूसरी ओर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता आमजन की समस्या को प्रतिदिन ग्राउंड लेवल पर उतर का दूर कर रहे है.
इसी क्रम में विधायक डॉ सी एन गुप्ता और विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव बाज़ार समिति पहुंचे और व्यापारियों की समस्या को जाना.वहां के व्यापारीयों में विधायक और विधान पार्षद को देखकर काफ़ी हर्ष हुआ.विधायक ने कहा की आप सभी लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखते हुए कार्य करें.
ये बहुत जरुरी है की आप सभी प्रशासन के दिशा निर्देशों को मानते हुए कार्य करें तभी आपका उचित सहयोग माना जाएगा.वहां के लोगों ने कहा की मजदूरों का पास प्रशासन से मुहैया करवाया जाय ताकि उन गरीब मजदूरों का परिवार चले साथ ही माल के लोडिंग अनलोडिंग मे सहूलियत हो.इसपर विधायक और विधान पार्षद ने कहा की इसपर वरीय अधिकारियो से वार्ता कर शीघ्र ही इसका निदान किया जाएगा.
उन्होंने व्यापारियों से आपूर्ति की जानकारी भी ली जिसमे उन्हें अच्छी आपूर्ति और प्रशासन के भरपूर सहयोग मिलने की बात कही गई.विधायक और विधान पार्षद ने सावधानी के साथ कार्य करने के लिए व्यापारियों को जागरूक किया ताकि सरकारी नियम का उलंघन भी न हो और आपूर्ति भी बाज़ार मे बाधित न हो.इस दौरान राजू कुमार और जदयू नेता ईश्वर राम उपस्थित थे.