एकमा (सारण) ::–
चंद्र प्रकाश राज / वीरेंद्र यादव / के के सेंगर
9 अप्रैल 2020 गुरुवार
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एकमा प्रखंंड के देवपुरा पंचायत के विभिन्न गांवों में मुखिया गुड़िया देवी ने सेनीटाईजर, गमछा व साबुन का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। जागरुकता से ही इससे बचाव संभव है।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना को महामारी घोषित किया गया है। इस रोग का पूरे विश्व में अब तक कोई इलाज नहीं है। यदि इस रोग से बचना है, अपने परिवार व समाज को बचाना है, तो सिर्फ अपने घरों में ही रहना है। लोगों से दूरी बनाकर रहने की बात भी बताई गई।
कोरोना को लेकर लॉक डाउन का पालन करने को लेकर देवपुरा पंचायत में लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि लोगों की एक-दूसरे से जितनी दूर रहेंगे। उतनी जल्दी ही कोरोना वायरस के चेन को तोड़ पाएंगे। इस दौरान कोरोना के लक्षण व बचाव के बारे में भी लोगों को बताया गया।
इस मौके पर अरविंद कुमार सिंह, रवि प्रसाद, राजेश महतो, सरोज गिरि, मुंशी राम, सुनील यादव, संजय यादव, संजय शाही, ब्रजकिशोर शाही आदि मौजूद थे।