छपरा ::–
चंद्र प्रकाश राज ::–
8 अप्रैल 2020 बुधवार
आज सदर प्रखंड स्थित हवाई अड्डा के समीप विगत दिनों विराजन राय के यहाँ अगलगी की घटना हो गई थी। जिसमें उनका सामान जलकर राख हो गया था। इस दौरान पीड़ित परिवार को नगर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने आपदा विभाग से सरकारी सहायता राशि की सहायता प्रदान की।
विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया कि पीड़ित विराजन राय को आपदा विभाग के तहत 9800 रुपए का चेक दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी आपदाग्रस्त परिवार को सहायतार्थ राशि सरकारी नियमानुसार दिया जाएगा।
उन्होंने पीड़ित परिवार को दी गई राशि को सही जगह पर उपयोग करने की सलाह दी।ताकि आगलगी में जो नुकसान हुआ है।उसकी कुछ भरपाई हो सके।इस दौरान सीओ पंकज कुमार मौजूद रहे।