Fri. Jul 18th, 2025

सदर अस्पताल का निरिक्षण विधायक और विधान पार्षद ने संयुक्त रूप से किया

 छपरा ::–

चंद्र प्रकाश राज ::-

7 अप्रैल 2020 मंगलवार

चीन के वुहान से चलकर पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बना कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले के सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का नगर विधायक डॉ सी एन गुप्ता तथा विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वहां सबकुछ ठीक था।

इस दौरान चिकित्सक भी ड्यूटी पर मौजूद थे। विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया कि कोरोना को लेकर अस्पताल की व्यवस्था का मुआयना करने के लिए वह वहां पहुंचे हुए थे। ताकि, यह देख सकें कि अस्पताल में चिकित्सक एवं दवा की व्यवस्था मौजूद है कि नहीं।

उन्होंने बताया कि वहां सबकुछ चुस्त-दुरुस्त मिला। हालांकि, उसके बाद भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता और जागरूकता ही कोरोना वायरस से बचाव का उपाय है। हाथ हमेशा साफ रखना है। गंदे हाथों से अपने चेहरे को नहीं स्पर्श करना है। छींक आने पर या खांसते समय स्वच्छ रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करना है।

विधायक ने कहा कि वैसे इससे डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। बस जागरूक रहना है और सावधान रहना है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा के अलावा अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.रामएकबाल प्रसाद एवं राजेश्वर प्रसाद मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed