छपरा / रिविलगंज ::–
चंद्र प्रकाश राज ::–
6 अप्रैल 2020 सोमवार
सारण के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी रिविलगंज के भाजपा कार्यकर्ताओं से विडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना जैसे महामारी से सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाया गया है। जिस कारण जनता एवं किसान के बारे में जानकारी प्राप्त की है ।
सांसद श्री रूडी ने कार्यकर्ता से कहा कि जिला अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रभारी के संपर्क में रहकर जनता समस्या का समाधान कराना है । सांसद द्वारा खासकर किसान को रबी फ़सल कि कटनी में कोई दिक्कत न हो कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा है । सांसद के एम्बुलेंस से रात्रि में भी सेवा प्रदान किया जा रहा है। सांसद कंट्रोल रूम 18003456222 के माध्यम से दूसरे प्रदेशो में फसे हुए लोगो को भी राहत सामग्री व्यस्था कराई जा रही है ।
भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के आवास पर रिविलगजं नगर भाजपा के अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद, मंडल भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, राजीव रंजन सिंह, सुकेश चौहान, किसान रणधीर सिंह, जगनारायान सिंह, चंचल कु, बलवंत सिंह सहित दर्जनों किसान सोशल डिस्टेन्स बनाकर सांसद राजीव प्रताप रूडी जी से बारी-बारी से विडियो कांफ्रेंसिंग से बात किए ।
सांसद ने सभी से आग्रह किया कि आप लोग बिकट परिस्थितियों में जिस तरह सरकार के दिशा निर्देश पर चल रहे है, हमलोग निश्चय ही करोना जैसा महामारी को खत्म करके देश को उचाईयो तक पहुंचेंगे। आज मै सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के 40 वे स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ ।
सांसद राजीव प्रताप ने सभी से आग्रह किया कि सभी लोग सांसद कंट्रोल रूम से जुड़कर अपना समस्या जरूर लिखावे ।सांसद ने कहा कि सारण जिला के अगर कोई भी जनता दूसरे प्रदेशो में फसे है उन्हें सलाह दे कि कुछ दिन उसी जगह रुके उनको किसी प्रकार का दिक्कत है हमें जानकारी दिया जाय कि मै उनका कष्ट दूर करने का प्रयास करेंगे।