वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
6 अप्रैल 2020 सोमवार
कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर सोमवार को वीरपुर प्रखंड के गेन्हरपुर पंचायत के मुखिया रामशंकर दास ने गेन्हरपुर पंचायत भवन के परिसर मे मास्क, हैंडस गलवस, साबुन तथा सेनेटाइजर का वितरण किया।
मुखिया ने बताया कि गेन्हरपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों, पंचो, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता समेत कई जनप्रतिनिधियो व कर्मीयो के बीच मास्क समेत अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गयी।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियो व कर्मीयो से लाक डाउन अभियान को सफल बनाने मे सहयोग की अपील की । साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंस पर विशेष ध्यान देने की भी सलाह दी ।
मौके पर समाजसेवी नवीन कुमार, वार्ड सदस्य राम सागर दास, किरण कुमारी समेत कई जनप्रतिनिधि व आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।