Fri. Jul 18th, 2025

बलिया :: हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बंद रहने से लोगों में दिखी नाराजगी :: लॉक डाउन के उल्लंघन मामले में  दुकानदार पर केस

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बंद रहने से लोगों में दिखी नाराजगी

बलिया/ बेगूसराय ::-

नूर आलम ::–

5 अप्रैल 2020 रविवार

अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डंडारी प्रखंड के कटरमाला गांव स्थित हेल्थ एंड बेलनेश सेंटर(प्रा. उप स्वास्थ्य केंद्र) बंद रहने से लोगों में दिखीं नाराजगी। जो स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत ही शर्मिंदगी की बात है ।

दरअसल जहां पूरे विश्व में कोरोनावायरस महामारी को लेकर इन लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है। यहां तक कि इस महामारी को लेकर पूरे भारत में भी लॉक डाउन घोषित कर दिया गया ,ताकि बेवजह कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेंगे।

इस लॉक डाउन के दौरान किसी भी स्वास्थ्य केंद्र को बंद नहीं करने की बात भी कही गई ,मगर डंडारी प्रखंड अंतर्गत कटरमाला गांव स्थित हेल्थ वैलनेस सेंटर बंद रहने के कारण लोगों में काफी नाराजगी दिख रही है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यदि यहां के स्थानीय लोगों को अन्य सामान्य बीमारी के लिए भी इलाज की जरूरत होगी तो वह कहां जाएंगे।

यहां के कई ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर यह केंद्र बंद ही रहता है । कभी-कभी ही खुलता है, जिससे लोगों को सामान्य चिकित्सा की जरूरत होने पर भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही जब इस संदर्भ में डंडारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनमोहन कुमार से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सेवा बंद होने के कारण यहां तैनात एएनएम मीना कुमारी एवं सुमन सौरभ को कोरोनावायरस के कारण बनाए गएआइसोलेशन वार्ड के निगरानी हेतु तैनात कर दिया गया है। जिसके कारण यहां का यह हेल्थ सेंटर बंद है।

बलिया पुलिस ने शनिवार को लखमिनियां से एक युवक को किया गिरफ्तार 

बलिया पुलिस ने शनिवार को लखमीनिया से  एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने बताया कि लखमिनियां निवासी मो. सुल्तान के पुत्र मो. एकराम को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर पोस्को एक्ट के तहत एक लड़की के साथ छेड़खानी करने के आरोप में केस दर्ज था।

केस लड़की के परिजन द्वारा बीते 6 नवंबर 2019 को दर्ज कराया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद से उक्त आरोपी फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

लॉक डाउन के उल्लंघन मामले में  दुकानदार पर केस

बलिया पुलिस ने शनिवार को लाॅक डाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने के आरोप में एक पूजा सामग्री के दुकानदार पर केस दर्ज किया है।

इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने के आरोप में बलिया बाजार निवासी जीवन अग्रवाल के पुत्र विष्णु अग्रवाल पर केस दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त दुकानदार द्वारा पूजा सामग्री का दुकान खोलकर सामान बेचा जा रहा था। जिसे गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed