Fri. Jul 18th, 2025

अग्निपीड़ित की मदद को आगे आए समाजिक कार्यकर्ता :: पिरामल द्वारा धर्मगुरुओं के सहयोग से चलाया जा रहा कोरोना जागरूकता,

अग्निपीड़ित की मदद को आगे आए समाजिक कार्यकर्ता

चेरियाबरियारपुर.बेगूसराय ::–

नूर आलम ::–

5 अप्रैल 2020 रविवार

शुक्रवार को विक्रमपुर पंचायत के कोरजाना गांव में अगलगी की घटना में चार घर जलकर राख हुए अग्निपीड़ितों की मदद के लिए एक्लव्या इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है.

जानकारी अनुसार उक्त घटना में बुढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे बसे शिबू पासवान, अवध पासवान, मनोज पासवान एवं रंजीत पासवान का घर जलकर राख हो गया था.

बताया जाता है अवध पासवान के पुत्री की शादी होने वाली थी. इसके लिए पीड़ित परिवार ने सभी तैयारियां पूरी कर रखी थी. परंतु ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. बेटी की शादी के लिए घर में तैयार रखा पलंग, फ्रीज, दीवान, कपड़े, जेवर एवं लगभग 50 हज़ार से अधिक नगद राशि भी जलकर राख हो गया था.

वहीं मुसीबत के इस घड़ी में समाजिक कार्यकर्ता सह एक्लव्या इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के टेक्नीशियन कौशल बिहारी आगे आए तथा कंपनी के वेलफेयर फंड से पीड़ितों को आवश्यक सामग्री यथा राशन, कपड़े, साबुन,सर्फ एवं खाना बनाने के बर्तन के साथ-साथ कुछ नगद राशि मुहैया कराकर मानवता की मिसाल पेश की.

मौके पर अधिवक्ता मौसम कुमार, शिव कुमार, दिलीप कुमार, चतुर्भुज चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

विभिन्न पंचायतों में साबुन वितरण के साथ बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव

मंझौल/चेरियाबरियारपुर

प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आवश्यक प्रयास जारी है.उक्त क्रम में जहां लोगों के बीच जागरूकता हेतु मायकिंग कराकर लोगों से घरों में,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जा रही है.वहीं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े दलित एवं महादलित टोलों तक पहुंच कर लोगों के बीच साबुन, डिटॉल, सैनिटाइजर,मास्क इत्यादि का वितरण कर साफ-सफाई के साथ रहने की अपील की जा रही है.

मंझौल पंचायत चार में मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली ने सभी वार्ड अध्यक्षों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर वार्ड स्तर पर लोगों के बीच उक्त सामग्री का वितरण कराया जा रहा है. जबकि खांजहांपुर पंचायत में मुखिया ज्ञानकला सिन्हा के द्वारा पंचायत के सभी 20 वार्डों में लोगों के बीच साबुन वितरण कराने के पश्चात हरेक गली मुहल्लों में बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है.

साथ ही साथ सैनिटिइजर वितरण कर लोगों से अपने घर आंगन को सैनिटाइज करने की अपील की जा रही है.वहीं श्रीपुर के मुखिया सवीता देवी भी अपने स्तर से लोगों के बीच साबुन के साथ अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण कर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने का प्रयास जारी है.

पिरामल द्वारा धर्मगुरुओं के सहयोग से चलाया जा रहा कोरोना जागरूकता

चेरियाबरियारपुर

विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु पिरामल फाउंडेशन के द्वारा आध्यात्मिक एवं धर्मगुरुओं के सहयोग से कोरोना से बचाव हेतु अभियान चलाया जा रहा है.

उक्त क्रम में सभी धर्मों के धर्मग्ररू ओर आध्यात्मिक गुरु लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने में लगे हैं. पिरामल फाउंडेशन के बिटीओ दीपक मिश्रा ने बताया विभिन्न तरह के सरकारी दिशा निर्देशों से आम जनों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से पिरामल के द्वारा धर्मगुरुओं के सहयोग से लोगों के बीच जागरूकता पैदा किया जा रहा है. ताकि उक्त महामारी पर विजय प्राप्त किया जा सके.

इसके लिए पिरामल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चुनाव किया है. जहां धर्मगुरुओं के द्वारा धार्मिक एवं आध्यात्मिक रौशनी में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होने बताया वर्तमान समय में सबके हाथ में मोबाइल है. तथा लोग जमकर शोशल मीडिया का उपयोग करते दिखाई देते हैं.

इसी के मद्देनजर पिरामल फाउंडेशन ने लोगों तक तक सही जानकारी पहुंचाने हेतु , यूट्यूब, फेसबुक व्हाट्सप वगैरह का सहारा लेकर लोगों के बीच जागरूकता का प्रयास जारी है. इसके लिए आध्यात्मिक गुरूओं का वीडियो और ऑडियो सन्देश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.चूंकि धार्मिक एवं आध्यात्मिक लोगो की बातेें लोग जल्दी अमल में लाते है.इसलिए देश-भर में कोरोना जैैैसी महामारी से निपटने के लिए पिरामल फाउंडेशन के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया जा रहा है.

जबकि पिरामल के निर्देशन में सेविका के द्वारा स्लोगन लिखवाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed