वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
5 अप्रैल 2020 रविवार
लॉक डाउन अभियान को लेकर रविवार को भगवानपुर पुलिस ने नौला गांव मे गश्ती अभियान चलाया। सबसे पहले पुलिस ने नौला मुसहरी, उसके बाद नौला भगवती स्थान सहित विभिन्न संभावित असमाजिक तत्वो के ठिकाने पर छापेमारी की गयी ।
पुलिस की भनक लगते ही पहले ही असामाजिक तत्व नौ दो ग्यारह हो चुके थे ।रास्ते मे मिल रहे बिना कार्य के बाइक चालको को भी पुलिस ने खदेड़ा । पुलिस की इस कार्रवाई को सभी लोगो ने सराहना की ।वहीं पुलिस ने नौला बाजार मे पैदल चलकर विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए लोगो से घरों मे रहने की अपील करते हुए लाक डाउन अभियान को सफल बनाने की अपील की ।
भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि लाक डाउन को लेकर भगवानपुर पुलिस तत्पर है ।सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
मौके पर भगवानपुर थाना के ए एस आई विनोद कुमार पाल , चौकीदार मंटून पासवान , मुखिया प्रतिनिधि शंभू पासवान , ग्राम रक्षा दल के मुरारी पासवान , राम भरोस सहनी , अमर पासवान , विश्वनाथ प्रसाद ,अमित कुमार सिंह समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।